स्ट्रीट लाइट चोरी करने वालों की गाड़ी पर नगर निगम लिखा था। वे इसी वाहन से लाइटों का रख-रखाव करने आते थे। इन्हें स्ट्रीट लाइट का काम देख रही निजी कंपनी का कर्मचारी बताया गया।


लखनऊ (ब्यूरो)। वृंदावन कॉलोनी में शाम होते ही सड़कों पर अंधेरा छा जाता है। यह समस्या मार्ग प्रकाश विभाग की वजह से आई है। बीते कुछ दिनों के दौरान यहां 5 हजार से अधिक स्ट्रीट लाइट चोरी हो गई हैं। नगर निगम को इसका पता तब चला जब लोगों ने स्ट्रीट लाइट चोरी करने वालों की सीसीटीवी फुटेज कैद कर ली। अंदेशा जताया जा रहा है कि इस चोरी में नगर निगम के मार्ग प्रकाश विभाग की मिलीभगत रही होगी।गाडिय़ों पर लिखा था नगर निगमस्ट्रीट लाइट चोरी करने वालों की गाड़ी पर नगर निगम लिखा था। वे इसी वाहन से लाइटों का रख-रखाव करने आते थे। इन्हें स्ट्रीट लाइट का काम देख रही निजी कंपनी का कर्मचारी बताया गया, लेकिन नगर निगम के संविदा पर तैनात अवर अभियंता रवि तिवारी इस चोरी से अनजान रहे।अवर अभियंता को जिम्मेदारी
नगर निगम ने एक बड़ी लापरवाही यह की कि वृंदावन और आशियाना समेत एक बड़े क्षेत्र में स्ट्रीट लाइटों को लगवाने और उनके रख-रखाव का जिम्मा ठेकेदारी प्रथा पर तैनात अवर अभियंता को दे दिया गया। ऐसे में किसी गड़बड़ी पर उसकी जिम्मेदारी तय नहीं हो पाती है। आज हालत यह है कि वृंदावन कालोनी में सेक्टर 18, 19, 20 समेत मुख्य मार्ग पर खंभे लगे हैं, लेकिन वहां से लाइटें गायब हैं। सालभर से यहां के निवासी इसी अव्यवस्था से जूझ रहे हैं।नहीं सुनी जाती हैं शिकायतेंसेक्टर-20 के निवासी शैलेश वाजपेयी, संगीता और लक्ष्मी कनौजिया का कहना है कि नगर निगम का अभियंता शिकायतों को नजरअंदाज कर देता है। शाम के बाद तो सड़क पर निकलना असुरक्षित लगता है। सेक्टर-18 सी के निवासी अभिषेक कहते हैं कि नगर निगम ने जब से स्ट्रीट लाइट लगवार्ई हैं, तब से बड़ा ही बुरा हाल है।मिल रहा सिर्फ आश्वासननगर निगम के मार्ग प्रकाश विभाग के मुख्य अभियंता राम नगीना त्रिपाठी सिर्फ आश्वासन के सहारे स्ट्रीट लाइटें जलवाने की बात कहते हैं। 20 दिन बीत गए हैं, लेकिन एक भी लाइट सही नहीं हो पाई है।मेयर ने लगाया था 4.5 करोड़ का जुर्माना5600 स्ट्रीट लाइटें चोरी होने के मामले में मेयर संयुक्ता भाटिया ने निजी कंपनी ईईसीसीएल पर साढ़े चार करोड़ का जुर्माना लगाया था, लेकिन हकीकत यह है कि आम लोगों को इससे कोई राहत नहीं मिल रही है।

Posted By: Inextlive