पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के लखनऊ जंक्शन स्टेशन पर फूड प्लाजा है। यहां 120 रुपये में मिलने वाली थाली के खाने की जांच की मांग की गई है। यात्री आकाश ने शिकायत में कहा है कि फूड प्लाजा की लिस्ट में 50 सामान हैं पर मांगने पर कुछ ही दिए जाते हैं।


लखनऊ (ब्यूरो)। ट्रेेनों में यात्रियों की सफर के दौरान आने वाली किसी भी परेशानी की सुनवाई नहीं हो रही है। गोमती एक्सप्रेस के शौचालय चोक होने से लेकर एसी एक्सप्रेस में कूलिंग ठप होने की शिकायतें सोशल मीडिया तक पहुंच गई। कृषक एक्सप्रेस में नशे में धुत यात्री ने लोगों को धमकाना शुरू कर दिया। उत्तर और पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के डीआरएम को सोशल मीडिया पर यात्रियों की ओर से यह शिकायतें मिली हैं।रातभर रहे परेशाननई दिल्ली से लखनऊ एसी एक्सप्रेस के यात्री गौरव तिवारी ने बताया कि सेकंड एसी बोगी एस-सिक्स में कूलिंग ठप होने से पूरी रात परेशान रहे। गंगा सतलज की स्लीपर बोगी एस पांच के पैसेंजर राहुल कुमार और कुंभ एक्सप्रेस की एस-टू बोगी के यात्री आशीष गुप्ता ने दर्ज कराई शिकायत में कहा कि यात्री जनरल टिकट लेकर आरक्षित सीटों पर कब्जा कर लेते हैं।लेट-लतीफी की ढेरों शिकायतें


ट्रेन नंबर 13237 पटना कोटा एक्सप्रेस तीन घंटे देरी से पहुंची। ट्रेन नंबर 15053 लखनऊ छपरा एक्सप्रेस ऐशबाग में ढ़ाई घंटे लेट पहुंची। 12392 श्रमजीवी एक्सप्रेस आधा घंटे लेट रही। यात्रियों की यह शिकायतें सोशल मीडिया पर चल रही हैं।120 वाली थाली पर सवाल

पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के लखनऊ जंक्शन स्टेशन पर फूड प्लाजा है। यहां 120 रुपये में मिलने वाली थाली के खाने की जांच की मांग की गई है। यात्री आकाश ने शिकायत में कहा है कि फूड प्लाजा की लिस्ट में 50 सामान हैं पर मांगने पर कुछ ही दिए जाते हैं।****************************************मिट्टी कटान से कई ट्रेनें रहेंगी प्रभावितमैलानी-नानपारा मीटरगेज रेल खंड पर भारी वर्षा के चलते कई ट्रेनें सोमवार को प्रभावित रहेंगी। इनमें बहराइच-मैलानी ट्रेन बिछिया से पलिया कला के बीच रद्द रहेगी। बहराइच से मैलानी ट्रेन निशानगाढ़ा से बेलराया के बीच निरस्त रहेगी। मैलानी से बिछिया सवारी गाड़ी तिकुनिया स्टेशन तक चलाई जाएगी। यह ट्रेन तिकुनिया से बिछिया के बीच निरस्त रहेगी।

Posted By: Inextlive