मंडलायुक्त ने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव के तहत 14 15 व 16 अगस्त 2022 को हजरतगंज में कार्निवाल का आयोजन किया जा रहा है। इसमें एक सांस्कृतिक मंच भी बनेगा। जिसमें नृत्य संगीत व नाटक के मंचन समेत विभिन्न तरह के कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे।


लखनऊ (ब्यूरो)। एलडीए अध्यक्ष एवं मंडलायुक्त डॉ। रोशन जैकब ने सोमवार को प्राधिकरण भवन स्थित सभागार में रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने सभी सदस्यों से अपील की कि वे आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत आयोजित किये जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें और इस राष्ट्रीय उत्सव को यादगार बनाने में सहयोग दें। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि आश्रयहीन योजना में रहने वाले बच्चों को कलर किट व मिठाई बांटी जाए। कई तरह के प्रोग्राम होंगे
मंडलायुक्त ने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव के तहत 14, 15 व 16 अगस्त 2022 को हजरतगंज में कार्निवाल का आयोजन किया जा रहा है। इसमें एक सांस्कृतिक मंच भी बनेगा। जिसमें नृत्य, संगीत व नाटक के मंचन समेत विभिन्न तरह के कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में बेहतर काम करने वाले आरडब्ल्यूए के पदाधिकारियों को इस मंच पर बुलाकर सम्मानित किया जाएगा। इसके अलावा 1090 चौराहे के पास एक खुला मंच उपलब्ध कराया जाएगा, जहां आरडब्ल्यूए के लोग अपने स्तर से सांस्कृतिक कार्यक्रम भी करवा सकेंगे। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता सप्ताह में सभी आरडब्ल्यूए अपने-अपने अपार्टमेंट एवं कालोनी में भव्य सजावट करवाएं। साथ ही अपने क्षेत्र में रहने वाले 75 वर्ष या उससे अधिक उम्र के वृद्धजनों को सम्मानित करें और उनके हाथों से ध्वजारोहण करवाएं। उन्होंने आश्वस्त किया कि लखनऊ विकास प्राधिकरण व नगर निगम द्वारा सभी क्षेत्र में साफ-सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित करायी जाएगी।सुझाव भी मांगे गएमंडलायुक्त ने बैठक में उपस्थित आरडब्ल्यूए के प्रतिनिधियों से भी उनके सुझाव मांगे। इसमें जानकीपुरम सेक्टर-9 क्षेत्र के पदाधिकारी ने बताया कि उनके द्वारा प्रभात फेरी व वृद्धजन सम्मान समारोह का आयोजन किया जा रहा है। पारिजात अपार्टमेंट के पदाधिकारियों ने बताया कि अपार्टमेंट में कवि सम्मेलन और रंगोली आदि कार्यक्रम का आयोजन कराया जाएगा। बैठक में प्राधिकरण के अपर सचिव ज्ञानेन्द्र वर्मा, मुख्य अभियंता अवधेश तिवारी, वित्त नियंत्रक दीपक सिंह, अधिशासी अभियंता अवनीन्द्र कुमार सिंह आदि मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive