10 स्टेशंस पर फोर व्हीलर पार्किग की सुविधा

3 नए स्टेशंस पर मिलने जा रही सुविधा

1 स्टेशन पर 12 से 15 फोर व्हीलर पार्क हो सकते

14 स्टेशंस पर टू व्हीलर पार्क करने की सुविधा

10 से 70 टू व्हीलर पार्क हो सकते सभी स्टेशंस में

21 स्टेशंस हैं कुल मेट्रो के

- बादशाह नगर और यूनिवर्सिटी मेट्रो स्टेशन के पास मिलेगी सुविधा

- टू व्हीलर और फोर व्हीलर पार्क करने में होगी आसानी

LUCKNOWआईटी समेत तीन मेट्रो स्टेशंस के पास पार्किंग की सुविधा मिलने जा रही है। इससे मेट्रो में सफर करने वाले पैसेंजर्स को वाहन पार्क करने में समस्याओं का सामना नहीं करना पड़ेगा। इसके साथ ही पार्किग व्यवस्था को लेकर पैसेंजर्स से फीडबैक भी लिए जाने की तैयारी है।

ये हैं तीन स्टेशंस

मेट्रो की ओर से बादशाह नगर मेट्रो स्टेशन, आईटी और विश्वविद्यालय मेट्रो स्टेशन के पास पार्किग की सुविधा मुहैया कराई जाएगी। नई पार्किग व्यवस्था में टू और फोर व्हीलर पार्क करने के लिए पर्याप्त स्पेस रहेगा।

स्टेशंस से पार्किग की दूरी

1-स्टेशन-बादशाहनगर

पार्किग-चंद्र शेखर पार्क नियर गोल मार्केट

स्टेशन से दूरी- 500मी।

2-स्टेशन-आईटी

पार्किग-विवेकानंद अस्पताल आईटी चौराहा

स्टेशन से दूरी- 700 मी।

3-स्टेशन-विश्वविद्यालय

पार्किग-लखनऊ यूनिवर्सिटी कैंपस, गेट नंबर 2

स्टेशन से दूरी- 50मी।

यहां फोर व्हीलर पार्किग की सुविधा

दस मेट्रो स्टेशंस पर फोर व्हीलर पार्क करने की सुविधा है। इन स्टेशंस में अमौसी, मुंशी पुलिया, टीपी नगर, कृष्णानगर, मवैया, यूनिवर्सिटी, केडी सिंह, बादशाहनगर, आईटी और इंदिरानगर है। जबकि अन्य स्टेशंस पर ड्रॉप एंड गो की सुविधा दी गई है।

यहां टू व्हीलर पार्किग की सुविधा

अमौसी, टीपी नगर, कृष्णानगर, आलमबाग, मवैया, दुर्गापुरी, चारबाग, केडी सिंह, विश्वविद्यालय, आईटी, बादशाहनगर, भूतनाथ, इंदिरानगर और मुंशीपुलिया मेट्रो स्टेशन में टू व्हीलर पार्किग की सुविधा है।

स्टेशन वाइज टू व्हीलर पार्किग क्षमता

70 वाहन पार्क हो सकते कृष्णानगर-मवैया स्टेशन में

10-15 वाहन पार्क हो सकते बादशाह नगर मेट्रो स्टेशन में

60-70 वाहन पार्क हो सकते टीपी नगर में

10-15 वाहन पार्क हो सकते अमौसी व केडी सिंह में

20 वाहन पार्क हो सकते आलमबाग स्टेशन में

पार्किग चार्जेज

10 रु। टू व्हीलर पार्किग चार्ज

20 रु। फोर व्हीलर पार्किग चार्ज

(मेट्रो टाइमिंग के आधार पर ही व्हीकल पार्क हो सकते हैं)

Posted By: Inextlive