इंदिरा नगर स्थित प्रगति नगर फेज 2 की रहने वाली माया कुमारी 21 कुछ सालों से बीमार चल रही थीं। परेशान होकर उसने मंगलवार सुबह अपने पिता राजेंद्र प्रजापति के काम पर जाने के बाद कमरे में फांसी लगा ली। घरवालों ने पुलिस को सूचना दी। मृतका अविवाहित थी और वह घर में ही रहती थी।


लखनऊ (ब्यूरो)। मंगलवार को राजधानी में पांच लोग हालात व हादसे के शिकार हो गए। तनाव और बीमारी से परेशान होकर तीन लोगों ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली, जबकि दो की रोड एक्सीडेेंट में मौत हो गई। बंथरा स्थिति पिपहरी गांव की रहने वाली स्वाति यादव (24) ने मंगलवार दोपहर अपने कमरे में फांसी लगा ली। घरवालों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपनी सुपुर्दगी में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के पति कुलदीप यादव प्राइवेट नौकरी करते हैं। उनकी एक डेढ़ साल की बेटी है।युवती ने फांसी लगाकर दी जान
इंदिरा नगर स्थित प्रगति नगर फेज 2 की रहने वाली माया कुमारी (21) कुछ सालों से बीमार चल रही थीं। परेशान होकर उसने मंगलवार सुबह अपने पिता राजेंद्र प्रजापति के काम पर जाने के बाद कमरे में फांसी लगा ली। घरवालों ने पुलिस को सूचना दी। मृतका अविवाहित थी और वह घर में ही रहती थी। फंदे से लटकता मिला शव


माल के अटारी निवासी विजय कुमार मौर्या (30) सुरतीखेड़ा गांव के बीच स्थित आईपीएस निजी कृषि फार्म के मैनेजर के पद पर तैनात थे। उनका शव सैनिक पुनर्वास निधि फार्म स्थित आम की बाग में रस्सी के सहारे पेड़ से लटकता मिला। मृतक के भाई दुर्गेश व बहन शांति ने बताया एक वर्ष पहले भी विजय को जहर देकर मारने की कोशिश की गयी थी। उन्होंने यह भी बताया कि मृतक सोमवार की रात अपने कुछ साथियों के साथ ससपन पुलिया स्थित पराठा रोल खाने गया था। मृतक अपने आठ भाई एक बहन में चौथे नंबर का था। मृतक के परिवार में पत्नी प्रीती मौर्या, दो बेटियां और मां रामकली हैं।रोड एक्सीडेंट में अधेड़ की मौतबख्शी तालाब स्थित नवी कोट नंदना के रहने वाले शंकर गुप्ता (45) सोमवार रात एक तिलक समारोह में शामिल होने बाइक से गए थे। उनके साढ़ू संजय गुप्ता भी साथ थे। देर रात घर वापस लौटते समय चंद्रिका देवी मोड़ के पास एक तेज रफ्तार ट्रक चालक ने बाइक में पीछे से टक्कर मार दी। जिससे पीछे बैठे शंकर उछलकर दूर जा गिरे और बाइक चला रहे संजय रोड के बाएं तरफ जा गिरे। दोनों घायलों को अस्पताल ले जाया गया। जहां शंकर को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। वहीं संजय के पैर में गंभीर चोट आई है। मृतक के परिवार में पत्नी व तीन बच्चे हैं। वह किसानी करता था।बेकाबू बाइक की टक्कर से मौत

बंथरा के नीवा गांव का रहने वाला सुखराम (45) मजदूरी करता था। परिजनों के मुताबिक, सोमवार को वह अपने भतीजे सर्वेश के साथ मजदूरी करने के लिए बिजनौर स्थित चंद्रावल गया हुआ था। शाम को दोनों चंद्रावल वेयरहाउस के पास रोड पर खड़े थे। तभी एक तेज रफ्तार बुलेट सवार ने उसे टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया। मृतक के परिवार में पत्नी सिया दुलारी व 6 बच्चे हैं।

Posted By: Inextlive