- नो प्लाइंग जोन रहेगा, स्नाइपर भी रहेंगे तैनात

- जाम में फंसने वाली मरीजों को दिया जाएगा रास्ता, कंट्रोल रूम से रखी जाएगी निगाह

LUCKNOW : राष्ट्रपति के सोमवार आगमन के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। ट्रैफिक व्यवस्था के साथ-साथ तीन चक्र की सुरक्षा व्यवस्था का इंतजाम किया गया है। पुलिस कमिश्नरेट डीके ठाकुर के अनुसार करीब तीन हजार पुलिस कर्मियों को चप्पे-चप्पे की निगरानी के लिए तैनात किया गया है। साथ ही पैरामिलिट्री फोर्स को भी तैनात किया गया है।

ऐसी रहेगी सुरक्षा व्यवस्था

- सिविल पुलिस के साथ सेंट्रल पैरा मिलिट्री फोर्स रहेगी तैनात

- तीन चक्र में रहेगी राष्ट्रपति को सुरक्षा व्यवस्था

- इनर कॉर्डन- एसपीजी

- मिडिल कॉर्डन - सेंट्रल पैरा मिलिट्री फोर्स

- आउटर कॉर्डन - सिविल पुलिस के हवाले

बॉक्स

कानपुर हादसे से लिया सबक

कानपुर में वीवीआई मूवमेंट के दौरान ट्रैफिक बंद होने के चलते महिला की इलाज के अभाव में मौत हो गई थी। हादसे के बाद लखनऊ पुलिस कमिश्नेटर ने सबक लेते हुए बताया कि किसी भी वीवीआई मूवमेंट के दौरान किसी भी एंबुलेंस व मरीजों को नहीं रोका जाएगा।

बहस न करें, इन नंबरों को करें कॉल

पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर ने बताया कि तीन हेल्प नंबर जारी किए गए हैं। इसके अलावा ट्रैफिक कंट्रोल रूम से लगातार निगाह रखी जाएगी। गंभीर मरीजों के तीमारदार ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों से बहस में न पड़ कर सीधे इन नंबर पर कॉल कर मदद मांग सकते हैं। तत्काल उन्हें मदद उपलब्ध कराई जाएगी।

ट्रैफिक कंट्रोल नंबर पर कर सकते हैं संपर्क

-6389304141, 6389304242, 9454405155

आज और कल बदली रहेगी ट्रैफिक व्यवस्था

डायवर्जन (छोटे वाहन)

यहां न जाएं

- चारबाग रविन्द्रालय तिराहे से चारबाग रेलवे स्टेशन

- चारबाग रेलवे स्टेशन आरक्षण केन्द्र (स्कूटर स्टैण्ड) तिराहे से चारबाग रेलवे स्टेशन वीआईपी पोर्टिको

- चारबाग रेलवे स्टेशन टैक्सी स्टैण्ड तिराहे से चारबाग रेलवे स्टेशन वीआईपी पोर्टिको

- चारबाग रेलवे स्टेशन उत्तर रेलवे कैब-वे तिराहे से चारबाग रेलवे स्टेशन वीआईपी पोर्टिको

- बंदरियाबाग चौराहे से राजभवन

- डीएसओ चौराहे से राजभवन

यहां से जाएं

चारबाग छोटी लाइन तिराहे से बाएं होकर

- चारबाग लाटूश रोड तिराहा, छोटी लाइन तिराहा

- छोटी लाइन तिराहा, नत्था होकर जा सकेंगे।

- गोल्फ क्लब चौराहा या लालबत्ती, लालबहादुर शास्त्री तिराहा

- पार्क रोड या सिसेंडी तिराहा, लालबहादुर शास्त्री तिराहा

भारी/बड़े वाहनों की डायवर्जन

यहां से न जाएं

- आलमबाग, मवैया, नत्था, चारबाग लाटूश रोड तिराहे से वाहन रविन्द्रालय तिराहे से केकेसी तिराहे

- हजरतगंज, कैसरबाग, हुसैनगंज की तरफ से आने वाले वाहन राणा प्रताप चौराहे से केकेसी, रविन्द्रालय चारबाग

- कुंवर जगदीश (यदुनाथ चैक) चौराहे से लोको, केकेसी, रविन्द्रालय चारबाग तिराहे एवं करियप्पा, लालबत्ती, बंदरियाबाग, राजभवन

- करियप्पा चौराहे की तरफ से आने वाले वाहन छप्पन चौराहा, कुंवर जगदीश चौराहा

- अहिमामऊ शहीदपथ पुल चौराहे से कटाईपुल चौराहे की ओर आने वाले वाहन लालबत्ती चौराहा, बंदरियाबाग, राजभवन, कैंट

- बंदरियाबाग चौराहे से आने वाले वाहन राजभवन

- हजरतगंज चौराहे से आने वाले वाहन डीएसओ चौराहा, राजभवन

- गांधी सेतु (1090) चौराहे से गोल्फ क्लब चौराहा

- पॉलीटेक्निक चौराहे से गोमतीनगर, डिगडिगा चौराहा, समतामुलक चौराहा, गांधी सेतु(1090) चौराहा, गोल्फ क्लब, बन्दरियाबाग चौराहा

- कमता शहीद पथ तिराहे से बड़े वाहन न्यू हाईकोर्ट मोड़

यहां से जाएं

- बांसमंडी चौराहा या मवैया, आलमबाग

- राणाप्रताप चैराहे से बांसमंडी चौराहा, चारबाग लाटूश रोड तिराहा, नत्था, मवैया

- फतेहअली तालाब, आलमबाग, मवैया या बंगलाबाजार, तेलीबाग

- तेलीबाग होकर अपने गंतव्य को जा सकेंगे

- अहिमामऊ चौराहे से शहीद पथ होते हुये उतरेठिया, तेलीबाग, बंगलाबाजार, आलमबाग

- लालबत्ती चौराहा या गोल्फ क्लब चौराहा

- सिकंदरबाग चौराहा या रायल होटल चौराहा

- दैनिक जागरण, सिकंदरबाग चौराहा

- बादशाहनगर, महानगर, संकल्पवाटिका, हजरतगंज, हुसैनगंज

- सुषमा हॉस्पिटल, पॉलीटेक्निक चौराहा या विजयीपुर अंडरपास, शहीदपथ

29 जून से सुबह 9 बजे से डायवर्जन

यहां से न जाएं

- बंदरियाबाग चौराहे से राजभवन

- डीएसओ चौराहे से सामान्य यातायात राजभवन

- हजरतगंज चौराहे से विधानसभा के सामने, लोकभवन, रॉयल होटल चौराहा

- रॉयल होटल चौराहे से सामान्य यातायात विधानसभा के सामने, हजरतगंज चौराहा

- लालबाग सुपर मार्केट चौराहे से लोकभवन गेट नं.-07, 08, रॉयल होटल चौराहा

- अमौसी वीआईपी मोड़ से अमौसी एयरपोर्ट (बैरियर) तिराहे से अमौसी वीआईपी गेट

यहां से जाएं

- गोल्फ क्लब चौराहा या लालबत्ती, लालबहादुर शास्त्री तिराहा

- पार्क रोड या सिसेंडी तिराहा, लालबहादुर शास्त्री तिराहा

- मेफेयर तिराहा या पार्क रोड

- सिसेंडी तिराहा, लालबहादुर शास्त्री, लालबत्ती चौराहा या हुसैनगंज

- लालबाग चौराहा या डॉक्टर सूजा रोड, हुसैनगंज चौराहा

Posted By: Inextlive