कोरोना महामारी का रावण दहन पर भी पड़ा है। समितियों द्वारा सीमित स्तर पर रावण दहन का आयोजन किया जा रहा है। श्रीराम लीला समिति ऐशबाग में शारदीय नवरात्रि की दशमी एवं विजयदशमी के अवसर पर 15 अक्टूबर को रामलीला मैदान में 80 फीट के रावण के पुतले का दहन किया जायेगा। इस अवसर पर समारोह के मुख्य अतिथि डिप्टी सीएम डॉ। दिनेश शर्मा होंगे। इसके अलावा प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री आशुतोष टंडन और बृजेश पाठक भी उपस्थित होंगे। यह जानकारी समिति के सचिव पं आदित्य द्विवेदी ने दी।


लखनऊ (ब्यूरो)। सचिव ने बताया कि इस अवसर पर कोरोना के कारण सरकार की गाइड लाइन के अनुसार कार्यक्रम किया जायेगा। केवल वैक्सीनेटेड दर्शकों को ही प्रवेश दिया जायेगा। इसके अलावा बाकी दर्शक रावण दहन का कार्यक्रम श्रीरामलीला समिति ऐशबाग के फेसबुक और यू-टयूब पर ऑनलाइन देख सकेंगे।

दशहरा मेला आज श्री मौसमगंज रामलीला एवं नाट्य समिति के अध्यक्ष घनश्याम अग्रवाल ने बताया कि रावण वध व दशहरा मेला 15 अक्टूबर को शाम 7 बजे लीला स्थल मौसमगंज में किया जायेगा। दशहरा मेला छोटे स्तर का किया जायेगा। इस बार रावण का पुतला 15 फीट का जलेगा। रावण दहन से पूर्व राम रावण युद्ध लीला का मंचन होगा जबकि 16 अक्टूबर को श्रीराम राज्याभिषेक, पुरस्कार वितरण व रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा।

Posted By: Inextlive