सांसद प्रतिनिधि दिवाकर त्रिपाठी ने बताया कि दोनों फ्लाईओवर्स का जल्द ही लोकार्पण कराया जाएगा। इसके साथ ही अन्य निर्माणाधीन फ्लाईओवर्स का काम भी समय से पूरा करने के निर्देश दिए गए हैैं। रिंग रोड के एक पैच का रुका हुआ काम भी इसी महीने शुरू करा दिया जाएगा।


लखनऊ (ब्यूरो)। राजधानीवासियों को अगले सप्ताह दो सौगातें मिलने जा रही हैैं। एक सौगात शहीद पथ फ्लाईओवर से जुड़ी है, जबकि दूसरी राजाजीपुरम में तैयार लीफ फ्लाईओवर से। पूरी संभावना है कि अगले सप्ताह दोनों का लोकार्पण हो जाएगा और आवागमन शुरू हो जाएगा। जिसका सीधा फायदा जनता को मिलेगा। शहीद पथ फ्लाईओवर बन जाने से सीधे एयरपोर्ट जाना बेहद आसान हो जाएगा।फ्लाईओवर्स का लिया अपडेटशहर आए सांसद राजनाथ सिंह ने तैयार फ्लाईओवर्स के साथ ही रिंग रोड प्रोजेक्ट का स्टेटस भी जाना। उन्हें जानकारी दी गई है कि शहीद पथ फ्लाईओवर और राजाजीपुरम में तैयार लीफ फ्लाईओवर का काम लगभग पूरा हो चुका है और इसे शुरू किया जा सकता है। जिसके बाद अब दोनों फ्लाईओवर्स के लोकार्पण की तारीख तय की जा रही है। पूरी संभावना है कि 20 जनवरी से पहले दोनों जनता के लिए खोल दिए जाएंगे।आ गई थीं अड़चनें
शहीद पथ फ्लाईओवर के काम में कुछ अड़चनें आ गई थीं। इसकी वजह से इसके निर्माण कार्य की रफ्तार में ब्रेक लग गई थी। पहले तो यह संभावना जताई जा रही थी कि इंवेस्टर्स समिट के बाद इसे शुरू किया जाएगा लेकिन शासन ने इस मामले को गंभीरता से लिया था। दरअसल, इंवेस्टर्स समिट और उसके बाद आयोजित होने वाले जी 20 सम्मेलन में देश विदेश से अतिथि आ रहे हैैं। ऐसे में, शहीद पथ फ्लाईओवर शुरू होना बेहद जरूरी है। कई बिंदुओं पर वर्क किए जाने के बाद फिलहाल अब इस प्रोजेक्ट को लगभग पूरा कर लिया गया है। वहीं, राजाजीपुरम में तैयार लीफ फ्लाईओवर भी बनकर तैयार है। इसका भी लोकार्पण किया जाना है और उसके बाद जनता को समर्पित कर दिया जाएगा। इन दोनों फ्लाईओवर्स के शुरू होने से लोगों को जाम की समस्या से राहत मिलना तय है।शहीद पथ1997 मी। लंबा एलिवेटेड फ्लाईओवर134 करोड़ फ्लाईओवर का बजटराजाजीपुरम लीफ फ्लाईओवर12 करोड़ लागत है प्रोजेक्ट की1.2 किमी के आसपास है फ्लाईओवरजनता को मिलेगी राहतसांसद प्रतिनिधि दिवाकर त्रिपाठी ने बताया कि दोनों फ्लाईओवर्स का जल्द ही लोकार्पण कराया जाएगा। इसके साथ ही अन्य निर्माणाधीन फ्लाईओवर्स का काम भी समय से पूरा करने के निर्देश दिए गए हैैं। रिंग रोड के एक पैच का रुका हुआ काम भी इसी महीने शुरू करा दिया जाएगा।

Posted By: Inextlive