- राजधानी में लगातार कम होती जा रही है पॉजिटिविटी रेट

LUCKNOW:

कोरोना के खौफ से घिरे लखनवाइट्स के लिए एक राहत भरी खबर सामने आई है। राजधानी में लगातार कोरोना पॉजिटिविटी रेट कम होता जा रहा है। 1 मई से पहले जहां रोज कोरोना केसेस की संख्या 5 हजार से 5700 के करीब थी, वहीं 1 मई से 7 मई के बीच यह आंकड़ा दो हजार के करीब पहुंच गया है। डीएम अभिषेक प्रकाश ने खुद ट्वीट कर जानकारी दी है कि राजधानी में पॉजिटिविटी रेट 30 फीसद से घटकर 10 फीसद के नीचे पहुंच गया है। जिससे साफ है कि अगर हम सभी इसी तरह सावधानी बरतें तो जल्द ही पॉजिटिविटी रेट का आंकड़ा शून्य तक पहुंच जाएगा

लगातार गिर रहा है ग्राफ

डीएम लखनऊ की ओर से कोरोना पॉजिटिविटी संबंधी एक ग्राफ ट्वीट किया गया है। जिसमें खुद देखा जा सकता है कि 1 अप्रैल से कोरोना के केसेस ने रफ्तार पकड़ी थी। जैसे-जैसे दिन गुजरे, पॉजिटिविटी रेट 30 फीसद तक पहुंच गया। 20 अप्रैल के बाद से ग्राफ नीचे आना शुरू हुआ। 20 से 30 अप्रैल के बीच पॉजिटिविटी रेट करीब 15 फीसद से अधिक था। 1 मई से अभी तक की बात की जाए तो कोरोना का ग्राफ नीचे आया है और पॉजिटिविटी रेट 10 फीसद से नीचे आ गई है।

16 अप्रैल को टूटा रिकार्ड

10 अप्रैल के बाद से राजधानी में रोज 5500 से 6 हजार के करीब केस आ रहे थे। 16 अप्रैल को तो सारे रिकॉर्ड टूट गए थे। इस दिन 6598 केस सामने आए थे। हालांकि 17 अप्रैल को फिर से कोरोना केस में गिरावट दर्ज की गई थी और 5913 केस सामने आए थे।

21 अप्रैल से आंकड़ा डाउन

21 अप्रैल को 5902 केस सामने आए थे। वहीं 22 अप्रैल से 30 अप्रैल के बीच कोरोना केस का आंकड़ा चार हजार के नीचे पहुंच गया था। इस आंकड़े को देखकर विशेषज्ञों ने संभावना जताई थी कि राजधानी में कोरोना का पीक समाप्त हो चुका है और अब केस में लगातार गिरावट देखने को मिलेगी।

1 अप्रैल से 6 मई तक के आंकड़ा

तारीख केस

1 अप्रैल 935

2 अप्रैल 940

3 अप्रैल 1041

4 अप्रैल 1129

महज 24 घंटे के अंदर 1200 कोरोना केस कम हुए हैं। 5 मई को जहां 3 हजार के करीब कोरोना केस सामने आए थे, वहीं 6 मई को 1865 केस ही दर्ज किए गए। मतलब करीब 1200 केस की गिरावट। 3 मई के मुकाबले 4 मई को 600 कम केस सामने आए थे। इन सात दिनों की बात करें तो दो मई को सबसे अधिक 3300 केस आए थे, जिसके बाद अभी तक लगातार केसेस में गिरावट देखने को मिल रही है।

सावधानी की जरूरत

भले ही केस कम हो गए हों लेकिन अभी सावधानी बरते जाने की जरूरत है। इसकी वजह यह है कि कोरोना अभी खत्म नहीं हुआ है सिर्फ संक्रमण की रफ्तार धीमी पड़ी है। जिला प्रशासन की ओर से अपील की गई है कि सभी मास्क पहने साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। अगर कोरोना के लक्षण दिखते हैं तो जांच जरूर कराएं।

लगातार हो रही मॉनीटरिंग

कोविड कमांड सेंटर से लगातार पॉजिटिविटी रेट को लेकर भी मॉनीटरिंग की जा रही है। हर दिन एरियावाइज डेटा तैयार किया जा रहा है, जिससे स्पष्ट हो रहा है कि किस एरिया में हालात पहले से बेहतर हो रहे हैं। इंदिरानगर और गोमतीनगर में हालात नियंत्रण में आए हैं। मार्केट बंद होने से भी पॉजिटिविटी रेट पर असर पड़ा है।

राजधानी में कोरोना पॉजिटिविटी रेट कम हुआ है। अब यह 10 फीसद से नीचे पहुंच गया है। मेरी सबसे अपील है कि कोविड गाइडलाइंस का पालन करें, जिससे सभी कोरोना से सुरक्षित रहें।

अभिषेक प्रकाश, डीएम

5 अप्रैल 1133

6 अप्रैल 1188

7 अप्रैल 1333

8 अप्रैल 2369

9 अप्रैल 2934

10 अप्रैल 4059

11 अप्रैल 4444

12 अप्रैल 3892

13 अप्रैल 5382

14 अप्रैल 5433

15 अप्रैल 5183

16 अप्रैल 6598

17 अप्रैल 5913

18 अप्रैल 5551

19 अप्रैल 5897

20 अप्रैल 5014

21 अप्रैल 5902

22 अप्रैल 5239

23 अप्रैल 5682

24 अप्रैल 5461

25 अप्रैल 5187

26 अप्रैल 4500

27 अप्रैल 4400

28 अप्रैल 3700

30 अप्रैल 3958

1 मई 3100

2 मई 3300

3 मई 3000

4 मई 2400

5 मई 3000

6 मई 1865

राहत वाला मई

1 मई को जहां करीब 3100 पॉजिटिव केस आए थे, वहीं 6 मई को सबसे कम 1865 केस सामने आए। जो आठ अप्रैल के बाद से सबसे कम हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि अगर तीन से चार दिन और केस कम आते हैं, तो हम मान सकते हैं कि कोरोना का पीक निकल चुका है।

करीब 1200 केस 24 घंटे में कम

Posted By: Inextlive