- हजरतगंज कोतवाली में 15 लोन धारकों के खिलाफ एफआइआर

LUCKNOW:

टाटा फाइनेंसियल सर्विसेज लिमिटेड नाम की कंपनी से 15 कर्जदारों ने एक करोड़ 16 लाख रुपये हड़प लिए। कंपनी से आरोपितों ने व्यक्तिगत व व्यापार के लिए कर्ज लिया था। कंपनी के क्लस्टर कलेक्शन मैनेजर अभिनव अस्थाना ने हजरतगंज कोतवाली में एफआइआर दर्ज कराई है।

अभिनव के मुताबिक हलवासिया में उनकी कंपनी का कार्यालय है। आरोप है कि आरोपितों ने फर्म व कंपनी के नाम से कर्ज लिया था। आरोपितों को प्रति माह किस्त जमा करनी थी, लेकिन कुछ माह के बाद उन्होंने जमा करनी बंद कर दी। इस पर जब कंपनी ने कर्जदारों से संपर्क किया तो वे धमकी देने लगे। यही नहीं, कई कर्जदार दिए गए पते पर मौजूद नहीं मिले। इसके बाद उन्होंने शांतिनगर ठाकुरगंज निवासी अतुल कुमार, शमीम व उनकी पत्नी अनवरी अली, मोहम्मद यूसुफ, अख्तर, सैयद मोहम्मद मेहंदी जैदी व उनके बेटे सैयद तकी, राजकुमार शर्मा, मोहम्मद रफ, मनमोहन शुक्ला, रामानंद यादव, निधि गुप्ता, गिरीश सिंह, कौशल केसरवानी और अजय गोयल के खिलाफ एफआइआर दर्ज कराई है।

Posted By: Inextlive