करीब साढ़े तीन साल पहले राजधानी के जानकीपुरम एरिया के एक मकान में एक युवक की संदिग्ध हालात में मौत हो गई थी। यहां युवक का शव खून से लतपथ मिला था। मृतक के रिटायर्ड दारोगा पिता और परिजनों ने हत्या की आशंका जताई थी। उनकी तहरीर पर जानकीपुरम पुलिस ने हत्या का मामला भी दर्ज किया था।


लखनऊ (ब्यूरो)। पुलिस ने इस मामले में मकान मालिक संग चार लोगों को आरोपी बनाया था, हालांकि बाद में पुलिस की जांच में इन सभी को क्लीन चिट मिल गई थी। पुलिस ने इस मामले में फाइनल रिपोर्ट भी लगा दी थी। बाद में अभियोजन विभाग ने इस केस में पॉलीग्राफी टेस्ट कराने की सिफारिश की, जिसके आधार पर अब चारों आरोपियों का महानगर स्थित फॉरेंसिक लैब में पॉलीग्राफी टेस्ट कराया गया है।किराए पर रहता था युवक


मूलरूप से हरदोई के अतरौली निवासी रिटायर्ड दारोगा राममूर्ति सिंह का बेटा सूरज सिंह (22) जानकीपुरम के तिवारीपुर नई बस्ती के एक मकान में किराए पर रह कर बिल्डिंग मैटेरियल का काम करता था। 20 अक्टूबर 2019 को वह रहस्यमय हालात में घर में खून से लथपथ हालत में मिला था। उस समय वह घर पर अकेला था। परिजन जब घर पहुंचे और उसे इस हालत में देखा तो वे उसे अस्पताल ले गए लेकिन उसकी मौत हो गई थी। मकान मालिक पर हत्या का आरोप

रिटायर्ड दारोगा राममूर्ति सिंह ने सूरज की मौत को हत्या बताया था जबकि पुलिस हादसा बता रही थी। हालांकि सीढ़ी पर मिले खून के धब्बे पूरे मामले को संदिग्ध बना रहे थे। पुलिस का कहना था कि सीढ़ी से गिरने से सूरज की मौत हुई लेकिन अगर सूरज सीढ़ी से गिरा तो सीढ़ी पर खून के धब्बे कहां से आए। इसी कारण से पिता को सूरज के साथ हादसा नहीं बल्कि साजिश होने की आशंका थी। उन्होंने मकान मालिक व उसे बेटे, बेटी और नौकर पर हत्या का आरोप लगाया था। क्राइम सीन रीकंस्ट्रक्शन भी कराया गया परिजनों के आरोप के आधार पर जांच कर रही एसीपी अलीगंज के निर्देश पर पुलिस ने क्राइम सीन रीकंस्ट्रक्शन भी कराया था। पुलिस की थ्योरी के आधार पर सूरज की मौत हादसा बताया गया और फाइनल रिपोर्ट भी लगा दी गई। हालांकि अभियोजन विभाग ने इस मामले में आरोपियों का पॉलीग्राफी टेस्ट कराने को कहा था। चारों आरोपियों का हुआ पॉलीग्राफी टेस्टएसीपी अलीगंज अली अब्बास के अनुसार कोर्ट की अनुमति के बाद चारों आरोपियों के दोबारा बयान दर्ज किए गए। जिसके बाद महानगर स्थित फॉरेंसिक लैब (एफएसएल) में चारों आरोपियों को अलग-अलग दिन पॉलीग्राफी टेस्ट कराया गया। जल्द ही इसकी रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Posted By: Inextlive