बेसिक शिक्षा अधिकारी अरुण कुमार ने बताया कि जिले में इस समय दो लाख सात हजार 484 बच्चे पंजीकृत हैं। इनमें से एक लाख पांच हजार 555 बच्चों का आधार वैरीफिकेशन हो गया है। इन बच्चों के अभिभावकों के खाते में एक अगस्त को धनराशि पहुंच जाएगी।


लखनऊ (ब्यूरो)। बेसिक शिक्षा परिषद की ओर से संचालित प्राथमिक और जूनियर विद्यालयों में पढऩे वाले दो करोड़ बच्चों को यूनिफॉर्म का बजट देने की तैयारी हो चुकी है। इस बार जूता मोजा, यूनिफॉर्म, बैग के साथ-साथ 100 रुपए प्रति बच्चा स्टेशनरी के नाम पर भी दिया जायेगा। कुल 1200 रुपए अभिभावकों के खाते में भेजे जायेंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ स्वयं एक अगस्त से अभिभावकों के खाते में बजट भेजने की लखनऊ में शुरुआत करेंगे। प्राथमिक और जूनियर हाईस्कूल के बच्चों के यूनीफॉर्म, स्वेटर, स्कूल बैग और जूता-मोजा के लिए 1100 रुपए पिछले वर्ष से उनके अभिभावकों को सरकार भेज रही है। यह धनराशि डीबीडी के जरिए अभिभावकों के खाते में भेजे जाते हैं, लेकिन इस बार सरकार ने स्टेशनरी के लिए 100 रुपए देने का फैसला लिया है। पहली बार बच्चों के अभिभावकों को 1200 रुपए मिलेंगे।एक अगस्त से खाते में भेजा जाएगा पैसा


स्टेशनरी के 100 रुपयों की बढ़ोतरी का प्रस्ताव पिछले दिनों योगी कैबिनेट की बैठक में पास किया गया था। स्टेशनरी में चार कापियां, दो पेंसिल, दो रबर व दो कटर को शामिल किया गया है। यह धनराशि बच्चों के परिजनों या अभिभावक के खाते में भेजी जाएगी। पिछले वर्ष डीबीडी के जरिए लगभग 1 करोड़ 56 लाख बच्च्चों के अभिभावकों के बैंक खाते में यूनीफॉर्म, स्वेटर, स्कूल बैग और जूता-मोजा के लिए धनराशि भेजी गई थी। इस बार दो करोड़ बच्चों के अभिभावकों को इसका लाभ देने का लक्ष्य तय किया गया है।लखनऊ में एक लाख को मिलेगी धनराशिबेसिक शिक्षा अधिकारी अरुण कुमार ने बताया कि जिले में इस समय दो लाख सात हजार 484 बच्चे पंजीकृत हैं। इनमें से एक लाख पांच हजार 555 बच्चों का आधार वैरीफिकेशन हो गया है। इन बच्चों के अभिभावकों के खाते में एक अगस्त को धनराशि पहुंच जाएगी।अभिभावकों का भी डाटा अपलोडशिक्षा महानिदेशक विजय किरण आनंद के आदेश पर सभी जिलों के बच्चों उनके अभिभावकों का डाटा वेरीफाई कर लिया गया है। बताया जा रहा है सभी अभिभावकों के खाते में ये बजट दो चरणों में पहुंच जायेगा। वहीं, बजट जारी होते ही स्कूल स्तर पर अभिभावकों को इस बात के लिए भी प्रेरित करना होगा कि वह समय से सभी चीजें खरीदने के लिए प्रेरित करें।किन-किन मदों के लिए कितनी धनराशिमद धनराशि रुपएयूनीफार्म 600

स्वेटर 200बैग 175जूता 100मोजा 25स्टेशनरी 100

Posted By: Inextlive