- देर रात से ही लगी रजिस्ट्रेशन के लिए लाइन

- सभी विभागों की ओपीडी दिन भर रही हाउसफुल

LUCKNOW:

पीजीआई में करीब एक साल बाद सोमवार से बिना किसी बाधा के मरीज दिखाने पहुंचे। पहले दिन यहां दो हजार से अधिक मरीज ओपीडी में देखे गए। सभी विभागों की ओपीडी दिनभर मरीजों से भरी रही।

देर रात से लग गई लाइन

पीजीआई प्रशासन ने सोमवार से ओपीडी में कोरोना जांच की अनिवार्यता व मरीजों की संख्या की बाध्यता को खत्म कर दिया है। जिसकी वजह से पहले ही दिन बड़ी संख्या में मरीज और तीमारदार रात दो बजे से ही लाइन में लग गए। कर्मचारियों के अनुसार सुबह ओपीडी का गेट खुलते ही रजिस्ट्रेशन शुरू हो गए और साढ़े आठ बजे तक यहां पैर रखने की जगह ही नहीं बची। इस दौरान कोविड गाइडलाइन का पूरी तरह पालन नहीं हो सका। कर्मचारी बार-बार लोगों से मास्क लगाने और दूरी बनाए रखने की अपील करते रहे।

इन विभागों रही ज्यादा भीड़

- नेफ्रोलॉजी

- गेस्टोलॉजी

- न्यूरोलॉजी

- कॉर्डियोलॉजी

ऑपरेशन डेट की मारामारी

पीजीआई के सीवीटीएस, गेस्ट्रो सर्जरी और न्यूरो सर्जरी में दिखाने पहुंचे दर्जनों मरीज एक साल से ऑपरेशन की तारीख के लिए भटक रहे हैं। काफी समय बीत जाने के बाद उनकी समस्या भी बढ़ गई है। डॉक्टरों ने ऐसे मरीजों को दोबारा जांच कराने को कहा और आश्वासन दिया कि उन्हें जल्द ऑपरेशन की डेट दी जाएगी।

Posted By: Inextlive