कोरोना के नए वैरिएंट के खतरे के बीच केरल से लौटी दो महिलाओं में संक्रमण की पुष्टि हुई है। दोनों महिलाओं की टेस्टिंग कमांड अस्पातल में हुई थी। मामले की जानकारी मिलने के बाद कांटेक्ट ट्रेसिंग के साथ सैंपलिंग का काम किया जा रहा है। साथ ही दोनों के सैंपल जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजा गया है।


लखनऊ (ब्यूरो)। जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ। मिलिंद वर्धन के मुताबिक दो महिलाएं केरल की यात्रा कर लौटी थीं। सर्दी-जुकाम की आशंका में दोनों की जांच कराई गई। जिसमें दोनों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। सेना के परिवार से जुड़ा मामला होने के कारण दोनों को कमांड हॉस्पिटल में आइसोलेट किया गया है।दोनों मरीजों के सैंपल की जीनोम सिक्वेंसिंग कराने के लिए केजीएमयू में भेजा गया है। वहीं मरीजों के संपर्क में आने वालों की जांच कराई जा रही है। दोनों की ट्रेवल हिस्ट्री निकाली जा रही है।

शिक्षण संस्थानों में फोकस सैंपलिंग शुरू


विभिन्न राज्यों के स्कूल-कॉलेजों में कोरोना संक्रमित स्टूडेंट्स मिल रहे हैं। इसे देखते हुए जिला स्वास्थ्य विभाग ने राजधानी के विभिन्न संस्थानों में फोकस सैंपलिंग कराने का निर्णय लिया है। इस अभियान में उन शैक्षणिक संस्थानों पर फोकस किया जाएगा, जहां दूसरे राज्यों के छात्र भी पढऩे के लिए आते हैं। इसके साथ ही केमिस्टों और मार्केट में भी फोकस सैंपलिंग का काम किया जाएगा। हो रही फोकस सैंपलिंग

जिला सर्विलांस अधिकारी के मुताबिक कर्नाटक, राजस्थान व उत्तराखंड में छात्रों के संक्रमित होने की सूचना मिली है। इसे देखते हुए राजधानी में फोकस सैंपलिंग का काम किया जा रहा है। बुधवार से शुक्रवार तक इंजीनियरिंग कॉलेज, मेडिकल कॉलेज, आईटीआई, पॉलीटेक्निक, पैरामेडिकल कॉलेज व मैनेजमेंट कॉलेजों में सैंपलिंग का काम शुरू कर दिया गया है। शनिवार से सोमवार तक केमिस्ट, नर्सिंग होम, निजी व सरकारी अस्पताल आदि में भी फोकस सैंपलिंग का काम कराया जा रहा है। पहले दिन 1700 सैंपल जांच के लिए केजीएमयू भेजे गए हैं।मार्केट में भी चलेगा अभियानराजधानी के विभिन्न बाजारों में लोगों की काफी भीड़ हो रही है। इसे देखते हुए बाजारों में भी फोकस सैंपलिंग कराई जाएगी। दुकानदारों, रेहड़ी-पटरी वालों और बाजार आने वाले लोगों के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे जाएंगे। डॉ। मिलिंद के मुताबिक विभाग ओमीक्रान के खतरे को देखते हुए पूरी एहतियात बरत रहा है।

Posted By: Inextlive