- एलयू में 23 से लेकर दो नवंबर तक चलेगी काउंसिलिंग प्रक्रिया

LUCKNOW : लखनऊ यूनिवर्सिटी में यूजी लेवल के तीसरे चरण की काउंसिलिंग शुक्रवार से शुरू हो गई। स्टूडेंट्स को अपग्रेडेशन ऑप्शन 25 अक्टूबर तक दिया जाएगा और 29 अक्टूबर तक च्वाइस फिलिंग की जाएगी और दो नवंबर तक स्टूडेंट्स को कॉलेजों में सीट कंफर्मेशन की फीस जमा करनी होगी। यह जानकारी एलयू के एडमिशन कॉर्डिनेटर प्रो। अनिल मिश्रा ने दी।

अपग्रेडेशन का मौका

प्रो। मिश्रा ने बताया कि अब तक एडमिशन की प्रक्रिया के दो फेज हो चुके हैं, शुक्रवार से तीसरे चरण की शुरुआत है। काउंसिलिंग के थर्ड फेज में तीन कैटेगरी के स्टूडेंट्स भाग ले सकते हैं। पहले वह जो फ‌र्स्ट फेज में किसी वजह से पार्टीसिपेट नहीं कर पाए हैं। दूसरे वह जिन्हें सेकंड फेज में सीट अलॉट नहीं हुई है। तीसरे वह जिन्हें सीट अलॉट हुई है, उन्हें केवल अपग्रेडेशन करना है। स्टूडेंट्स रजिस्ट्रेशन शुक्रवार चार बजे से पोर्टल पर शुरू हो गए हैं।

30 तक होगा सीट अलॉटमेंट

प्रो। मिश्रा ने बताया कि 25 तक अपग्रेडेशन प्रोसेस चलेगा, 26 तक स्टूडेंट्स को सीट आलॅटमेंट मिल जाएगा। 26 को वह स्टूडेंट्स जो पहले से रजिस्टर्ड हैं उन्हें च्वाइस फिलिंग मिलेगी। फ्रे श कैंडिडेट्स को काउंसिलिंग फीस 200 व च्वाइस फिलिंग फीस 1000 रुपये कुल 1200 रुपये देने हैं। रजिस्ट्रेशन व च्वाइस फिलिंग 27 से 29 अक्टूबर तक चलेगी। 28 अक्टूबर तक रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया खत्म होगी। नया रजिस्ट्रेशन व पुराने स्टूडेंट्स को 30 अक्टूबर तक सीट अलॉटमेंट किया जाएगा।

महत्वपूर्ण डेट

- 23 अक्टूबर से तीसरे चरण की काउंसिलिंग

- 25 अक्टूबर तक अपग्रेडेशन आप्शन

- 27 व 28 अक्टूबर को रजिस्ट्रेशन व च्वाइस फिलिंग

- 29 च्वाइस फिलिंग

- 2 नवबंर तक सीट कंफर्मेशन फीस जमा करें

Posted By: Inextlive