दैनिक जागरण आईनेक्स्ट की ओर से अपार्टमेंट्स की समस्याओं को लेकर चलाए जा रहे अभियान 'अधूरे वादों की मल्टीस्टोरीÓ का व्यापक असर हुआ है। एलडीए प्रशासन ने उक्त अभियान को संज्ञान में लेते हुए जल्द से जल्द अपार्टमेंट्स में व्याप्त समस्याओं को दूर करने के लिए अपार्टमेंटवाइज एस्टीमेट बनाने का काम शुरू कर दिया है। खास बात यह है कि एलडीए प्रशासन की ओर से आश्वासन दिया गया है कि आवंटियों से जो वादे किए गए थे उन्हें भी पूरा कराने संबंधी प्रयास जरूर किए जाएंगे।

लखनऊ (ब्यूरो)। एलडीए के जानकीपुरम विस्तार, गोमतीनगर विस्तार या अन्य इलाकों में स्थित अपार्टमेंट्स में खासी कमियां हैैं। एक तरफ तो सुविधाओं का अभाव है, वहीं दूसरी तरफ आलम यह है कि आवंटियों से जो वादे किए गए थे, उनमें से ज्यादातर अभी तक अधूरे हैैं। आवंटियों की ओर से कई बार एलडीए से मांग की जा चुकी है कि समस्याओं का निस्तारण किया जाए, जिससे उन्हें राहत मिले।


डीजे आईनेक्स्ट ने उठाया मुद्दा
दैनिक जागरण आईनेक्स्ट ने आवंटियों की समस्याओं को संज्ञान में लेते हुए अधूरे वादों की मल्टीस्टोरी संबंधी अभियान शुरू किया और प्रमुख अपार्टमेंट्स की कमियों और आवंटियों के दर्द को प्रमुखता से प्रकाशित किया। आवासीय समितियों ने भी इस अभियान में सक्रिय भागीदारी निभाई और आवंटियों की समस्याओं को सामने लाने में सहयोग किया।


ये 10 समस्याएं निकलकर आईं सामने
करीब दस दिन तक चले अभियान के दौरान 10 प्रमुख समस्याएं और अधूरे वादे निकल कर सामने आए, जो कुछ इस प्रकार हैैं।।।
1-लिफ्ट का प्रॉपर काम न करना
2-सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल
3-शोपीस फायर फाइटिंग सिस्टम
4-शोपीस रेन वॉटर हार्वेस्टिंग सिस्टम
5-अधूरे निर्माण कार्य
6-सीलन की समस्या
7-क्लब व पार्क नदारत
8-पीएनजी कनेक्शन का इंतजार
9-पार्किंग इश्यू
10-अतिक्रमण

अब मिलेगी आवंटियों को राहत
एलडीए प्रशासन की ओर से उक्त सभी 10 समस्याओं और अधूरे वादों को संज्ञान में लिया है और एक-एक करके सभी का निस्तारण किए जाने संबंधी आश्वासन दिया है। एलडीए प्रशासन से जुड़े अधिकारियों का साफ कहना है कि आवंटियों की समस्याओं को दूर करने के लिए एक्शन प्लान तैयार किया जा रहा है, जिसके प्रमुख बिंदु कुछ इस प्रकार हैैं
1-अधूरे निर्माण कार्यों को पूरा कराना
2-लिफ्ट मेंटीनेंस पर फोकस
3-बदहाल पार्कों का सौंदर्यीकरण
4-रोड्स की पैचिंग
5-पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था
6-सीलन समस्या दूर करने पर काम
7-प्रॉब्लम फीडबैक सिस्टम मेनटेन करना

सृष्टि-स्मृति से होगी शुरुआत
एलडीए प्रशासन के अधिकारियों का कहना है कि सबसे पहले सृष्टि और स्मृति के अधूरे कार्यों को पूरा कराया जाएगा। इसके लिए एस्टीमेट तैयार करने का काम लगभग अंतिम चरण में है। इसके साथ ही अन्य अपार्टमेंट्स में व्याप्त समस्याओं को भी दूर करने के लिए प्लान बनाया जा रहा है। जिससे अपार्टमेंट्स में रहने वाले आवंटियों को राहत मिल सके।


अपार्टमेंट्स में व्याप्त समस्याओं को चरणबद्ध तरीके से दूर किया जाएगा। प्राधिकरण का यही प्रयास है कि किसी भी आवंटी को परेशान न होना पड़े। हमारा पहला फोकस अपार्टमेंट्स में अधूरे पड़े कार्यों को पूरा कराना है। इसके लिए एस्टीमेट बनाने का काम शुरू कर दिया गया है।इंदुशेखर सिंह, चीफ इंजीनियर, एलडीए
-------------
निश्चित रूप से दैनिक जागरण आईनेक्स्ट ने अपने अभियान के माध्यम से अपार्टमेंट्स के आवंटियों की समस्याओं को प्रमुखता से उठाया। हम उम्मीद करते हैैं कि अभियान के सफल परिणाम सामने आएंगे, जिसका सीधा लाभ आवंटियों को मिलेगा।

विवेक शर्मा, उपाध्यक्ष, लखनऊ जनकल्याण महासमिति

दैनिक जागरण आईनेक्स्ट ने आवंटियों की समस्याओं को प्रमुखता से उठाते हुए उन्हें प्रकाशित किया। इसके लिए टीम आईनेक्स्ट को थैैंक्स। एलडीए प्रशासन की ओर से जो आश्वासन दिए गए हैं, हम उम्मीद करते हैैं कि उन्हें जल्द से जल्द पूरा किया जाए। जिससे आवंटियों को राहत मिल सके।

उमाशंकर दुबे, अध्यक्ष, लखनऊ जनकल्याण महासमिति

Posted By: Inextlive