- मामूली रूल वायलेशन पर चालान करने वाली ट्रैफिक पुलिस नगर निगम की क्रेन्स पर मौन

-20-25 साल से पेंडिंग है फिटनेस, नगर निगम अधिकारियों ने नहीं ली सुध

-एआरटीओ प्रशासन ने नगर आयुक्त को पत्र लिखकर फिटनेस कराने को कहा

pankaj.awasthi@inext.co.in

LUCKNOW नो पार्किंग जोन में कार पार्क कर दी तो चालानगलती से स्टॉप लाइन क्रॉस कर दी तो चालानसीट बेल्ट नहीं लगाया तो चालान। ऐसी ही मामूली चूक पर ट्रैफिक पुलिस के चालान का सामना आप सभी को कभी न कभी करना जरूर पड़ा होगा। लेकिन, दैनिक जागरण आई नेक्स्ट के आज के खुलासे को सुनकर आप भी हैरान रह जाएंगे। नो पार्किंग जोन से नगर निगम की जो क्रेन कार को उठा रही हैं, उनकी खुद की 'सेहत' सही नहीं है। दरअसल, इन क्रेन्स की फिटनेस 20-25 साल से पेंडिंग है। इतने लंबे अरसे से फिटनेस न होने के बावजूद ट्रैफिक पुलिस ने इनका एक बार भी चालान नहीं किया वहीं, नगर निगम अधिकारी भी इस ओर से आंखें मूंदे बैठे हैं। बरसों से चल रही इस बड़ी लापरवाही पर परिवहन विभाग ने नगर आयुक्त को पत्र लिखकर इन सभी 11 क्रेन्स की फिटनेस कराने को कहा है।

खरीदने के बाद फिटनेस से बनाई दूरी

नो पार्किंग जोन में पार्क की गई कारों को लिफ्ट करने के लिये वर्तमान में नगर निगम की 12 क्रेन कार्यरत हैं। यह सभी क्रेन्स हजरतगंज, गोमतीनगर समेत शहर के विभिन्न इलाकों में तैनात हैं। हालांकि, चौंकाने वाली बात यह है कि नगर निगम की इन 12 क्रेन्स में से 11 क्रेन्स की फिटनेस 20-25 साल से पेंडिंग है। दरअसल, इन क्रेन्स को खरीदने के बाद से अब तक इनकी फिटनेस कराने की नगर निगम अधिकारियों ने जरूरत ही नहीं समझी। ऐसे में आशंका है कि यह अनफिट क्रेन कभी भी खुद तो हादसे का शिकार हो ही सकती हैं इसके साथ जिन कार को यह क्रेन लिफ्ट कर रही हैं वह भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो सकती हैं। हालांकि, इन कार के क्षतिग्रस्त होने पर किसकी जिम्मेदारी होगी, इस पर कोई भी अधिकारी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है।

एआरटीओ ने दिलाया 'याद'

क्रेन्स के खरीदे जाने के बाद से फिटनेस न होने का खुलासा होने पर एआरटीओ प्रशासन संजय तिवारी ने बीती 25 जून को नगर आयुक्त को पत्र लिखकर नगर निगम की क्रेन्स की फिटनेस कई साल से पेंडिंग होने की जानकारी देने के साथ ही उन्हें बताया कि बिना फिटनेस उनका रजिस्ट्रेशन ही वैध नहीं है। लिहाजा, वे जल्द से जल्द इन क्रेन्स की फिटनेस करा लें। नगर आयुक्त ने एआरटीओ के इस पत्र पर चीफ इंजीनियर को मार्क कर क्रेन्स की फिटनेस तुरंत कराने के लिये आदेशित किया है।

बॉक्स

चालान न होने पर उठे सवाल

नगर निगम की क्रेन्स की कई साल से फिटनेस न होने का खुलासा होने से अब लखनऊ ट्रैफिक पुलिस पर सवाल खड़े हो गए हैं कि वह पब्लिक का मामूली चूक पर भी चालान कर देती है लेकिन, इन क्रेन्स का चालान क्यों नहीं किया गया। इतना ही नहीं, इन अनफिट क्रेन्स को उन्होंने नो पार्किंग जोन में खड़ी कारों को उठाने की परमीशन कैसे दी। इस मामले में ट्रैफिक पुलिस के कई बड़े अधिकारियों से जानकारी मांगी गई लेकिन, वे इस पर कुछ भी बोलने से कतराते दिखे।

बॉक्स

किस क्रेन की फिटनेस कब से पेंडिंग

क्रेन नंबर फिटनेस वैधता

यूपी32टी/9364 09.09.2000

यूपी32टी/9358 30.10.2014

यूपी32टी/5822 29.10.1998

यूपी32टी/2162 01.06.1997

यूपी32टी/5824 29.10.1998

यूपी32टी/4337 21.03.1998

यूपी32टी/4335 21.03.1998

यूपी32टी/9362 09.09.2000

यूपी32टी/4333 22.03.1998

यूपी32टी/1534 09.03.1995

यूपी32टी/9361 09.09.2000

Posted By: Inextlive