- सभी गाइडलाइन का किया जायेगा पालन

। सेंटर ओनर लगातार कर रहे तैयारी

LUCKNOW: केंद्र सरकार ने अनलॉक 3 के तहत जिम और योगा सेंटर्स को दोबारा खोलने की मंजूरी दे दी है। इसके तहत बुधवार से जिम और योगा सेंटर्स खुल जाएंगे। इस दौरान गाइडलाइन का सख्ती से पालन करना होगा। करीब 140 दिन बाद जिम और योगा सेंटर्स खोले जा रहे हैं। इसको लेकर जिम ओनर को शंका है कि वह सेंटर्स तो खोलने को तैयार हैं, लेकिन कस्टमर आएंगे या नहीं। फिलहाल मास्क, सेनेटाइजेशन के बाद ही जिम टाइम और अप्वाइंटमेंट से ही एंटी दी जाएगी।

आरोग्य सेतु एप जरूरी

मीराबाई स्थित गोल्ड जिम के ओनर रितेश तिवारी ने बताया कि भले ही बुधवार से जिम खुलने के आदेश हों, लेकिन वह सोमवार से जिम खोलेंगे। सोशल डिस्टेंसिंग, सेनेटाइजेशन, थर्मामीटर व पल्स आक्सीमीटर से चेकिंग के बाद एंट्री देंगे। साथ ही कस्टमर के मोबाइल में आरोग्य सेतु एप होना जरूरी है। इसके अलावा ग्रुप एक्सरसाइज, स्टीम सेशन नहीं होगा। लॉकर में एक बार में एक को एंट्री, 60 से ऊपर वालों को एंटी नहीं, डेढ़ घंटा सेशन में 15 से ज्यादा लोग नहीं होंगे। हर सेशन के बाद सेनेटाइजेशन फॉगिंग होती रहेगी। वहीं आशियाना स्थित नमाह योगा सेंटर चलाने वाली शुभांगी चतुर्वेदी बताती हैं कि अभी ऑनलाइन ही योगा शुरू किया हुआ है। एरिया रेडजोन में है ऐसे में अभी खोल नहीं सकते है। फिलहाल ओपन करने से पहले बैच में आने वालों की रिपोर्ट बना रहे हैं। सेंटर को सेनेटाइज करवाया जा रहा है। इसके अलावा थर्मल स्क्रीनिंग, मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग फॉलो होगी। एक क्लास में 5 से ज्यादा लोग नहीं होंगे और दो बैच की टाइमिंग में गैप भी रहेगा।

इन गाइडलाइन का करना होगा पालन

योगी क्रिया, लाफ्टर योगा फिलहाल न हो

दो सेशन के बीच 15 से 30 मिनट का गैप हो

ऑनलाइन क्लास करें यदि संभव हो

पर्सनल टेलर से बीच 6 फुट की दूरी हो

फिजिकल कांटेक्टस वाली एक्सरसाइज न करवाएं

हर सेशन में कस्टमर की सीमित संख्या हो

कंटेनमेंट जोन में रहने वाले स्टाफ को न बुलाएं

बुजुर्ग, प्रेग्नेंट, बीमार आदि को न आने दें

सेंटर में यूज होने वाले संसाधनों को अच्छे से सेनेटाइजेशन करें

थर्मल स्क्रीनिंग व हैंड सेनेटाइज का इस्तेमाल करें

केवल मास्क पहने लोगों को एंटी मिले

एक्सरसाइज के दौरान मास्क उतार कर फेस शील्ड पहनें

मास्क, टॉवल आदि इस्तेमाल चीजों का सही से डिसपोजल करें

सेंटर बंद होने से पहले पूरी तरह से सेनेटाइज किया जाये

अगर कोई बीमार लगे तो उसके लिए अलग से कमरे की व्यवस्था करें

तुरंत ही मेडिकल आफिसर को इसकी जानकरी दी जाये

Posted By: Inextlive