- माध्यमिक शिक्षा परिषद ने जारी की सूची

- डीआईओएस ने 30 जनवरी तक केंद्रों के प्रस्तावित सूची पर मांगी जानकारी

LUCKNOW : माध्यमिक शिक्षा परिषद ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट बोर्ड एग्जाम के लिए 139 केंद्रों की प्रस्तावित सूची जारी की है। पिछले साल 112 केंद्रों पर परीक्षा हुई थी। इस बार कोरोना के खतरे को देखते हुए 27 अधिक केंद्र बनाए गए हैं। केंद्र की सूची में 16 राजकीय, 77 सहायता प्राप्त और 46 प्राइवेट स्कूल हैं। इन पर 30 जनवरी को शाम पांच बजे तक ऑनलाइन और ऑफलाइन आपत्ति दर्ज कराई जा सकती है। डीआईओएस डॉ। मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि स्कूलों के वाट्सएप ग्रुप पर केंद्रों की सूची और छात्रों की शिफ्टिंग भेज दी गई है। कोई भी ऑनलाइन आपत्ति दर्ज कराते हुए उसकी हार्ड कापी डीआईओएस कार्यालय में जमा कर सकता है।

नेशनल इंटर कॉलेज भी सेंटर

प्रस्तावित परीक्षा केंद्रों की सूची में नेशनल इंटर कॉलेज को भी शामिल किया गया है। करीब तीन साल पहले प्रतियोगी परीक्षाओं में नकल कराने को लेकर एसटीएफ ने पूर्व प्रिंसिपल सहित कई लोगों को गिरफ्तार किया था, जिसके बाद से इसे सेंटर नहीं बनाया जा रहा था। अब इसे शामिल किया गया है। चौक स्थित अग्रसेन इंटर कॉलेज भी केंद्र बना है। यह केंद्र पतली सी गली के अंदर है, जहां सचल दल का वाहन नहीं जा सकता। पिछले कई वर्षो से इसे सेंटर नहीं बनाया जा रहा था, लेकिन इस बार प्रस्तावित किया गया है। यहां हाईस्कूल में 615 और इंटर में 1056 छात्र आवंटित किए गए हैं। सूची में माल और मलिहाबाद के साथ-साथ शहर के भी कुछ ऐसे स्कूलों को केंद्र बनाया गया है जो विवादों में रहे हैं।

बॉक्स

एक नजर में बोर्ड परीक्षा के आंकड़ों पर

हाईस्कूल में रजिस्टर्ड स्टूडेंट्स - 54,820

छात्र - 28,349

छात्राएं - 26,471

इंटर में रजिस्टर्ड स्टूडेंट्स - 50,580

छात्र - 26,051

छात्राएं - 24,529

प्राइवेट परीक्षा के लिए आवेदन

हाईस्कूल - 466

इंटर - 1646

Posted By: Inextlive