- अव्यवस्थाओं को लेकर किया हंगामा, सीएम से की ट्विटर पर शिकायत

द्यह्वष्द्मठ्ठश्र2@द्बठ्ठद्ग3ह्ल.ष्श्र.द्बठ्ठ

रुष्टयहृह्रङ्ख: राजधानी में कई सरकारी कोविड हॉस्पिटल में बेड फुल होने के बाद हज हाउस और अवध शिल्प ग्राम में हजार-हजार आइसोलेशन बेड की व्यवस्था की गई है। इसमें हज हाउस में मरीजों को भर्ती भी कराया जा रहा है। लेकिन यहां फैली अव्यवस्था के चलते मरीजों ने शिकायत करते हुये हंगामा काटा। मरीजों का आरोप है कि यहां डॉक्टर देखने तो क्या खाना तक नहीं दिया जा रहा है। बिना बिजली के मरीजों को पूरी रात काटनी पड़ी। इसपर मरीजों ने सीएम तक से शिकायत की है।

ट्विटर से की शिकायत

हज हाउस में भर्ती कई मरीजों ने ट्विटर के माध्यम से यहां फैली अव्यवस्था की शिकायत सीएम और पीएम तक से की है। मरीजों का आरोप है कि उनको देखने के लिए कोई डॉक्टर तक नहीं आ रहा है। वहीं करीब 50 लोगों पर महज एक नर्स स्टॉफ लगाया है। इसके अलावा सुबह का नाश्ता और खाना तक नहीं दिया जा रहा। इसपर जब मरीजों ने हंगामा काटा तब जाकर मंगलवार को दिन में खाना परोसा गया। इसके अलावा पूरी रात मरीज बिना बिजली के परेशान रहे। कई मरीजों को तेज बुखार की समस्या है। लेकिन कोई डॉक्टर देखने नहीं आ रहा है। इसकी शिकायत के लिए जब सीएमओ से संपर्क करने का प्रयास किया गया तो उनका नंबर लगातार बंद आ रहा है।

Posted By: Inextlive