सफाईकर्मी की मौत की जानकारी मिलते ही अस्पताल में परिजन व अन्य कर्मचारी जमा हो गए और उचित मुआवजा और परिवार के सदस्य को नौकरी दिलाने की मांग को लेकर हंगामा करने लगे। हंगामा की जानकारी होने पर कंपनी संचालक व पुलिस मौके पर पहुंच गई और परिजनों व कर्मचारियों को समझाने के प्रयास में जुट गए।


लखनऊ (ब्यूरो)। तालकटोरा के राजाजीपुरम ए ब्लाक स्थित रानी लक्ष्मीबाई राजकीय संयुक्त चिकित्सालय में रविवार को सफाई करने के दौरान अचानक एक सफाईकर्मी की हालत बिगड़ गई और कुछ ही देर बाद उसकी मौत हो गई। सफाईकर्मी की मौत की जानकारी मिलते ही अस्पताल में परिजन व अन्य कर्मचारी जमा हो गए और उचित मुआवजा और परिवार के सदस्य को नौकरी दिलाने की मांग को लेकर हंगामा करने लगे। हंगामा की जानकारी होने पर कंपनी संचालक व पुलिस मौके पर पहुंच गई और परिजनों व कर्मचारियों को समझाने के प्रयास में जुट गए।छुट्टी के दिन घर से बुलाया गया था
मूलरूप से उन्नाव औरास अझगांव निवासी 40 वर्षीय जुम्ली पारा के पूर्वीदीन खेड़ा में परिवार के साथ रहता था और पिछले कई सालों से पत्नी माया के साथ राजाजीपुरम स्थित रानी लक्ष्मीबाई राजकीय संयुक्त चिकित्सालय में सन फेसिलिटी प्राइवेट लिमिटेड कंपनी से सफार्ईकर्मी के पद पर काम करता था। सफाईकर्मी जुम्ली की रविवार को छुट्टी थी। सोमवार को अस्पताल में कायाकल्प का निरीक्षण होने के चलते कंपनी के सुपरवाइजर भूपेन्द्र मीना ने सफार्ईकर्मी जुम्ली को सफाई करने के लिए बुलवाया था। जहां सफाई करने के दौरान अचानक उसकी हालत बिगड़ गई। हालत बिगडऩे पर अस्पताल के कर्मचारी उसे डाक्टर के पास ले गए। जहां कुछ देर बाद जुम्ली की मौत हो गई।मुआवजे को लेकर परिवार का हंगामाजुम्ली की मौत की जानकारी मिलते ही अस्पताल के अन्य कर्मचारी व परिजन मौके पर पहुंच गए और परिवार के सदस्य को नौकरी व उचित मुआवजे की मांग को लेकर हंगामा शुरू कर दिया। तालकटोरा पुलिस मौके पर पहुंच गई और परिजनों व कर्मचारियों को समझाने में जुट गई। लेकिन कर्मचारी लिखित आश्वासन लेने की मांग पर अड़े रहे। वहीं कंपनी के जीएम रविकांत तिवारी ने परिजनों को अंतिम संस्कार के लिए 15 हजार रुपए की राशि दी और कंपनी के प्राविधान के तहत जो सुविधाएं श्रमिकों को दी जाती हैं, वे जल्द से जल्द देने का लिखित आश्वासन देकर परिजन व कर्मचारियों को शांत कराया।

Posted By: Inextlive