पूर्वांचल से कैरियर बनाने के लिए पढ़ाई के लिए राजधानी आए दो युवक शौक पूरा करने के लिए लुटेरे बन गए। पढ़ाई के लिए युवक हॉस्टल में रहते थे लेकिन महंगे शौक के चलते दोनों मोबाइल स्नेचिंग करने लगे। लूटे गए मोबाइल को ऑनलाइन ओएलएक्स पर बेचते थे। हाल ही में उन्होंने कई वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस को मोबाइल स्नेचर्स की काफी दिनों से तलाश थी। गोमती नगर पुलिस ने दोनों आरोपियों को दबोच लिया। पूछताछ में उन्होंने कई वारदात को अंजाम देने की बात कबूली हैै।

लखनऊ (ब्यूरो)। कुछ महीनों से गोमती नगर इलाके में राहगीरों से मोबाइल स्नेचिंग व चोरी किए जाने के संबंध में शिकायत मिल रही थी, जिसमें कई शिकायतें दर्ज भी गई थी।

केस नंबर एक-
15 नवंबर की शाम में रिया सिंह कोचिंग के लिए हनीमैन की तरफ जा रही थी। जयपुरिया स्कूल के गेट नंबर 2 के सामने दो व्यक्ति बाइक से उनका मोबाइल छीन कर भाग गये।

केस नंबर दो-
25 नवंबर अंकित कुमार यादव मिठाई वाले चौराहे से मनोज पांडेय चौराहे की तरफ इलायची रेस्टोरेंट के सामने पान की गुमटी से पान मसाला लेने के लिये रूका था। तभी दो अज्ञात युवक बाइक से आये और उसके पीछे से खड़े होकर सिगरेट खरीदते समय मौका पाकर जेब से मोबाइल चोरी कर ले गए।

केस नंबर तीन-
2 नवंबर को रीना सिंह की पर्स चोरी कर उसके बैग में रखे मोबाइल चोरी कर लिया गया। इस मामले में रीना सिंह ने गोमती नगर थाने में लूट व चोरी की एफआईआर दर्ज कराई थी।

सर्विलांस की मदद से पहुंची पुलिस
चोरी व लूटे गए मोबाइल की तलाश करने में लगी पुलिस ने सर्विलांस टीम की मदद लेते हुए लूट के आरोपी अभिजीत प्रताप मिश्रा व अरविन्द यादव को जुगौली रेलवे फाटक के पास से रविवार को गिरफ्तारी किया। पकड़े गए आरोपियों ने बताया कि वह मोबाइल को चोरी व स्नेचिंग करने के बाद फेसबुक व ओएलएक्स के माध्यम से आसानी से राहगीरों के साथ ग्राहकों को बेच देते हैं।

गोरखपुर से आए थे पढ़ाई करने
गोमती नगर पुलिस के अनुसार मोबाइल स्नेचिंग के मामले में अभिजीत प्रताप मिश्रा (21) निवासी गुलशन हॉस्टल सुरेन्द्र नगर कमता चिनहट लखनऊ मूलरूप से टाइप 2 विकास नगर कॉलोनी वरगदवा थाना गोरखनाथ का रहने वाला है। वहीं अरविन्द यादव (21) निवासी गुलशन हॉस्टल सुरेन्द्र नगर कमता चिनहट थाना गोमतीनगर मूलपता अजगरा थाना बांसी सिद्धार्थ नगर का रहने वाला है। दोनों को परिवार वालों ने पढ़ाई के लिए राजधानी भेजा था और दोनों हॉस्टल में रह रहे थे।

Posted By: Inextlive