- मेगा वैक्सीनेशन सेंटर्स की शुरुआत, पहले दिन उमड़ी भीड़

- डीएम ने तीनो केंद्रों पर जाकर लिया व्यवस्थाओं का जायजा

LUCKNOW

समय सुबह का नौ बजे, स्थान केडी सिंह बाबू स्टेडियम। स्टेडियम गेट से लेकर अंदर ग्राउंड तक वैक्सीन लगवाने आने वाले लोगों की लाइन लगना शुरू हो गई थी। हर कोई जल्द से जल्द वैक्सीन लगवाने के लिए उत्सुक नजर आ रहा था। गुजरते वक्त के साथ धूप के तेवर कड़े हुए लेकिन वैक्सीन लगवाने आने वालों के चेहरे पर शिकन तक नहीं आई। वहीं वैक्सीन लगने के बाद उनके चेहरे पर खुशी के भाव साफ देखे जा सकते थे। हर कोई यही कहता नजर आया कि अब उन्हें कोरोना से डरने की जरूरत नहीं है। आखिर अब वे भी वैक्सीनेट हो चुके हैं।

सेल्फी प्वाइंट आकर्षण का केंद्र

वैक्सीनेशन के पल को यादगार बनाने के लिए लोगों ने मेगा कैंप में बने सेल्फी प्वाइंट में सेल्फी भी ली। कई लोगों ने मेगा कैंप के बाहर भी सेल्फी लेकर अपने फ्रेंड्स के साथ शेयर किया।

गुब्बारे लगाए गए

तीनों मेगा वैक्सीनेशन कैंप में वैक्सीन लगवाने आए लोगों का वेलकम करने के लिए गुब्बारे भी लगाए गए थे। इसके साथ ही जगह-जगह पर साइनेज लगाए गए थे, जिससे लोगों को वैक्सीन कैंप तक पहुंचने में कोई समस्या न हो।

स्लॉट से पहले आए लोग

इकाना स्टेडियम में सुबह के वक्त भारी संख्या में लोग पहुंच गए। जानकारी के अनुसार, कई लोग ऐसे आए, जिनकी स्लॉट टाइमिंग दोपहर या शाम की थी। जिसकी वजह से मेगा केंद्र में अफरा तफरी मच गई। हालांकि मौके पर मौजूद पुलिस व प्रशासनिक अफसरों ने स्थिति संभाली।

वैक्सीनेशन एक नजर में

1-इकाना स्टेडियम

2065 लोगों को वैक्सीन लगी (18 वर्ष से अधिक एज वालों के)

507 लोगों को वैक्सीन लगी (45 वर्ष से अधिक एज वालों को)

2-केडी सिंह बाबू स्टेडियम

939 लोगों को वैक्सीन लगी (18 वर्ष से अधिक एज वालों के)

548 लोगों को वैक्सीन लगी (45 वर्ष से अधिक एज वालों के)

46 लोगों को अभिभावक स्पेशल बूथ पर वैक्सीनेट किया गया

3-छोटा इमामबाड़ा

956 लोगों को वैक्सीन लगी (18 वर्ष से अधिक एज वालों को)

485 लोगों को वैक्सीन लगी (45 वर्ष से अधिक एज वालों के)

47 लोगों को वैक्सीनेट किया गया अभिभावक स्पेशल बूथ पर

यह भी

1-वृद्धजनों की सुविधा के लिए तीनों मेगा सेंटरों पर लगाए गए वालेंटियर

2-मेगा वैक्सीनेशन सेंटरों के मुख्य द्वार पर हेल्प डेस्क की सुविधा

सीएम ने किया उद्घाटन

सीएम योगी आदित्यनाथ ने केडी सिंह स्टेडियम पहुंचकर मेगा वैक्सीनेशन कैंप का शुभारंभ किया। इसके साथ ही उन्होंने तैयारियों का भी जायजा लिया। वहीं दूसरी तरफ डीएम अभिषेक प्रकाश ने भी तीनों मेगा कैंप में जाकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया साथ ही वैक्सीन के लिए आए लोगों से बात कर उनका उत्साह बढ़ाया।

बूथ वाइज व्यवस्था

1-इकाना स्टेडियम

10 बूथ 18 से 44 एज वालों के लिए

10 बूथ 45 से अधिक एज वालों के लिए

2 वैक्सीनेटर प्रत्येक बूथ पर

1 कम्प्यूटर आपरेटर

1 पूलिस कार्मिक

नोडल अधिकारी बनाए गए

डीएम ने बताया कि कोविड.19 मेगा कैंप की लोकप्रियता को देखते हुए मेगा कैंपवार नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए हैं।

1- इकाना स्टेडियम

1.राम अरज, अपर जिलाधिकारी भू.आ। प्रथम 9454416487

2-केडी सिंह बाबू स्टेडियम

1. विश्वभूषण मिश्र, अपर जिलाधिकारी ट्रांस गोमती 9415005005

3-छोटा इमामबाड़ा

1. मनीष कुमार नाहर, अपर जिलाधिकारी भू.आ। द्वितीय 9454416488

2. शशि भूषण राय, नगर मजिस्ट्रेट 9415005007

सभी जनपदवासियों से अपील है की जनपद में 100 से अधिक केंद्रों पर वैक्सीनेशन किया जा रहा है। सभी जनपदवासी ज्यादा से ज्यादा वैक्सीनेशन कराना सुनिश्चित कराएं।

अभिषेक प्रकाश, डीएम

Posted By: Inextlive