- शताब्दी वर्ष के अवसर पर दोनों की टीमों के बीच होगा क्रिकेट मैच

द्यह्वष्द्मठ्ठश्र2@द्बठ्ठद्ग3ह्ल.ष्श्र.द्बठ्ठ

रुष्टयहृह्रङ्ख : लखनऊ यूनिवर्सिटी में शताब्दी वर्ष समारोह से पहले एलयू के वीसी और रजिस्ट्रार की टीमों के बीच क्रिकेट मैच होगा। परांजपे ग्राउंड पर होने वाले इस मैच के लिए सभी जमकर पसीना बहा रहे हैं। वहीं रजिस्ट्रार वीसी को खुश करने के लिए उसके सामने हल्के बॉलर को लगाने की तैयारी कर रहे हैं, ताकि वे ज्यादा रन बना सकें। प्रैक्टिस के दौरान वीसी साहब की टीम में मौका पाने के लिए एलयू के दिग्गज से दिग्गज प्रोफेसर इस मैच को लेकर अपनी प्रैक्टिस करने में जुटे हुए हैं।

एक नवंबर को होगा मैच

लखनऊ यूनिवर्सिटी के शताब्दी समारोह के अवसर पर वीसी इलेवन और रजिस्ट्रार इलवेन के बीच इस वर्ष का पहला क्रिकेट मैच खेला जाएगा। यह मैच एक नवंबर को खेला जाएगा। वीसी इलेवन की ओर से शुक्रवार शाम 20 सदस्यों की सूची घोषित की है। टीम का नेतृत्व वीसी प्रो। आलोक कुमार राय करेंगे।

वीसी इलेवन पर एक नजर

डॉ। नीरज जैन, प्रो। राजीव मनोहर, डॉ। सबिह अनवर अल्वी, प्रो। दिनेश कुमार, डॉ। राहुल पांडेय, डॉ। राजेंद्र वर्मा, डॉ। आशुतोष सिंह, डॉ। अनित्य गौरव, डॉ। अनार सिंह, डॉ। नागेंद्र मौर्य, डॉ। पुनीत मिश्रा, डॉ। अजय आर्य, डॉ। जीएस पांडेय विकेट कीपर, डॉ। दुर्गेश श्रीवास्तव, डॉ। करुणा शंकर कनौजिया, डॉ। एके शुक्ला, डॉ। एस पुंडीर, डॉ। अजय प्रकाश और डॉ। देश दीपक।

Posted By: Inextlive