बंगला बाजार पर रेलवे ओवरब्रिज बन जाने के बाद कानपुर रोड पर भी व्हीकल लोड कम हो जाएगा। इस ओवरब्रिज के माध्यम से बंगला बाजार मानसरोवर बिजनौर इत्यादि इलाकों की कनेक्टिविटी खासी बेहतर हो जाएगी।


लखनऊ (ब्यूरो)। आखिरकार इंतजार समाप्त हुआ। बंगला बाजार में बन रहे रेलवे ओवरब्रिज का काम लगभग पूरा हो गया है और पूरी संभावना है कि 15 दिसंबर से इसे पब्लिक के लिए शुरू किया जा सकता है। इस ओवरब्रिज के शुरू होने से करीब पांच लाख लोगों को बड़ी राहत मिलेगी साथ ही आधा दर्जन से अधिक इलाकों में व्हीकल लोड कम हो जाएगा।समय से पहले काम पूरापहले इस रेलवे ओवरब्रिज का काम अगले साल पूरा होना था, लेकिन सेतु निगम ने इसी साल इस कार्य को पूरा कर लिया है। ओवरब्रिज का काम निर्धारित समयावधि से पहले ही पूरा हो गया है। अभी तक रेलवे ओवरब्रिज न होने की वजह से लोगों को जाम रूपी समस्या का सामना करना पड़ता था, लेकिन ओवरब्रिज बन जाने के बाद यह समस्या हमेशा के लिए समाप्त हो जाएगी।कानपुर रोड को भी फायदा


बंगला बाजार पर रेलवे ओवरब्रिज बन जाने के बाद कानपुर रोड पर भी व्हीकल लोड कम हो जाएगा। इस ओवरब्रिज के माध्यम से बंगला बाजार, मानसरोवर, बिजनौर इत्यादि इलाकों की कनेक्टिविटी खासी बेहतर हो जाएगी। इसके साथ ही इन इलाकों में रहने वाले लोगों को दूसरे इलाकों में जाने के दौरान जाम की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा।अन्य फ्लाईओवर्स के काम में भी रफ्तार

अगर दूसरे फ्लाईओवर्स की बात की जाए तो मुंशी पुलिया और सेक्टर 25 इंदिरानगर फ्लाईओवर का काम युद्धस्तर पर शुरू हो चुका है। सेक्टर 25 इंदिरानगर चौराहे पर बन रहे फ्लाईओवर में पिलर इत्यादि का काम लगभग अंतिम चरण में है। मुंशी पुलिया फ्लाईओवर की बात की जाए तो यहां पर स्वाइल टेस्टिंग का काम हो चुका है। मुंशी पुलिया फ्लाईओवर में कलेवा चौराहे के पास अंडरपास बनाया जाएगा, जिससे लोगों को कलेवा चौराहे से पॉलीटेक्निक की तरफ जाने में मदद मिले।कानपुर-लखनऊ एक्सप्रेस-वे का काम शुरूवहीं दूसरी तरफ, आखिरकार कानपुर और लखनऊ दोनों साइड से कानपुर-लखनऊ एक्सप्रेस-वे का काम शुरू करा दिया गया है। अभी काम ने रफ्तार तो नहीं पकड़ी है, लेकिन साइट ऑफिस का कार्य लगभग पूरा हो चुका है।

Posted By: Inextlive