नगर आयुक्त की अध्यक्षता में नगर पथ विक्रय समिति की हुई बैठक

.फूड सेफ्टी ऑफिसर्स का भी लिया जाएगा सहयोग, दो डस्टबिन भी दिए जाएंगे

LUCKNOW एक बार फिर से वेंडिंग जोन को लेकर नगर आयुक्त डॉ। इंद्रमणि त्रिपाठी ने बैठक की। जिसमें वेंडिंग जोन के कलर कोड से लेकर कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। खास बात यह है कि वेंडिंग जोन के कलर कोड के हिसाब से ही वेंडर्स को जैकेट्स भी दिए जाएंगे।

ये निर्णय लिए गए

1. समस्त जोन में निर्धारित वेडिंग जोन की क्षमता के अनुसार समायोजित कर तत्काल मौके पर शुल्क जमा कराकर वेंडिंग प्रमाण पत्र दिया जाएगा।

2. वेंडिंग कमेटी के सदस्यों एवं अधिकारियों की जोन स्तर पर गठित कमेटी द्वारा वेंडिंग जोन में वेंडिर्स को समायोजित एवं शिफ्टिंग करने में सहयोग प्रदान किया जायेगा, जिसका समंवय गोकुल प्रसाद द्वारा किया जायेगा।

जोनवार कलर तय

समस्त वेंडिंग जोन को जोनवार निम्न कलर कोड के अनुसार रंगीन पट्टी, नंबरिंग, बोर्ड हद की पट्टी में प्रयोग किया जायेगा। जोन 1 । औरेंज, जोन 2 रेड ब्राउन, जोन 3 पिंक, जोन 4 पर्पल, जोन 5 येलो, जोन 6 ग्रीन, जोन 7 रेड और जोन 8 ब्लू

28 फरवरी डेट तय

नगर आयुक्त ने बताया कि सभी कदम 28 फरवरी तक पूरे कर लिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि वेंडिंग जोन एवं नॉन वेंडिंग जोन का सिंबल डिजाइन कराया जायेगा।

Posted By: Inextlive