एलडीए की ओर से इस रूट को डेवलप करने के लिए काफी पहले ही तैयारियां शुरू कर दी गई थींं। चूंकि इस रूट पर पब्लिक मूवमेंट अधिक रहता है साथ ही वीआईपी और वीवीआईपी मूवमेंट भी रहता है इसे ध्यान में रखते हुए ही एलडीए की ओर से उक्त विकास पथ का खाका तैयार किया गया है।


लखनऊ (ब्यूरो)। राजधानी में कौन-कौन से विकास कार्य हो रहे हैैं और अभी तक कौन से कार्य पूरे हो चुके हैैं, इसकी झलक आपको विकास पथ पर नजर आएगी। इतना ही नहीं, इस विकास पथ से गुजरते वक्त आपको गुड फील होगा। दरअसल में, एलडीए की ओर से विकास पथ संबंधी योजना तैयार की गई है। जिसे मूर्तरूप देने का काम भी शुरू कर दिया गया है।समता मूलक से बनेगा पथ
एलडीए की ओर से जो योजना तैयार की गई है, उससे साफ है कि समता मूलक से लेकर अंबेडकर चौराहे तक (प्राधिकरण भवन होते हुए) विकास पथ को डेवलप किया जाना है। इस विकास पथ की खासियत इसकी खूबसूरती होगी। विकास पथ के दोनों ओर आकर्षक फूलवारी को डेवलप किया जाएगा। इसके साथ ही एलईडी स्क्रीन भी लगाई जाएगी। जिसके माध्यम से आपको एलडीए से जुड़ी डेवलपमेंट संबंधी योजनाओं की जानकारी मिल सकेगी। इसके साथ ही आप यह भी जान सकेंगे कि उक्त योजना कब तक पूरी होगी। इसके साथ ही विकास पथ पर मार्ग प्रकाश व्यवस्था को बेहतर रखा जाएगा। इसके लिए स्पेशल लाइट्स भी लगाई जाएंगी।ताकि अलग नजर आए रूट


एलडीए की ओर से इस रूट को डेवलप करने के लिए काफी पहले ही तैयारियां शुरू कर दी गई थींं। चूंकि इस रूट पर पब्लिक मूवमेंट अधिक रहता है साथ ही वीआईपी और वीवीआईपी मूवमेंट भी रहता है, इसे ध्यान में रखते हुए ही एलडीए की ओर से उक्त विकास पथ का खाका तैयार किया गया है। एलडीए प्रशासन का प्रयास यही है कि जल्द से जल्द विकास पथ को तैयार किया जा सके, जिससे जनता को योजनाओं के बारे में संपूर्ण जानकारी मिल सके।फुटपाथ पर भी फोकसएलडीए की ओर से विकास पथ के साइड में आने वाले फुटपाथ के डेवलपमेंट पर भी ध्यान दिया जा रहा है। जिससे पैदल चलने वाले लोगों को बेहतर सुविधाएं मिल सकें। खास बात यह है कि एलडीए की ओर से सभी प्रमुख मार्गों के फुटपाथों के डेवलपमेंट संबंधी योजना तैयार की जा रही है। इन प्रमुख मार्गों में शहीद पथ, लोहिया पथ आदि शामिल हैं। फुटपाथ पर कोई गंदगी न फैले, इसके लिए जगह-जगह डस्टबिन लगाए जाने की प्लानिंग है। हालांकि पहले विकास पथ को डेवलप किया जाएगा।अतिक्रमण पर भी नजर

एलडीए की ओर से अपनी योजनाओं में अतिक्रमण की समस्या को भी दूर करने के लिए कदम उठाए जा रहे हैं। इसके लिए टीमें बनाई गई हैैं, जो सभी योजनाओं में अतिक्रमण प्वाइंट्स को चिन्हित करेंगी फिर उनके खिलाफ कार्रवाई करेंगी। अतिक्रमण अभियान चलाए जाने से पहले लोगों को हिदायत दी जाएगी कि वे खुद ही अपना अवैध कब्जा हटा लें, अगर इसके बाद भी अवैध कब्जे नहीं हटते हैैं तो टीम की ओर से कार्रवाई की जाएगी।ये रहेंगी खास बातें1-पथ के दोनों तरफ रंग बिरंगे फूल2-आकर्षक लाइटिंग3-बेहतर सफाई4-योजनाओं की जानकारी

Posted By: Inextlive