- 3 माह में बढ़े साइबर फ्रॉड के मामले

- 24 से 48 घंटे ही एक्टिव रहता है वर्चुवल कार्ड

- 1 माह में कई बार बना सकते हैं वर्चुवल कार्ड

- साइबर फ्रॉड से बचने के लिए वर्चुवल कार्ड के यूज की अपील

- कोरोना काल में साइबर फ्रॉड के मामले हुए दो गुना

LUCKNOW: ऑनलाइन शॉपिंग के दौरान ही सबसे ज्यादा लोग ठगी के शिकार होते हैं। शापिंग के दौरान डेबिट व क्रेडिट कार्ड का यूज कर कई बार हम अंजाने में अपने अकाउंट की डिटेल शेयर कर देते हैं, जिसका फायदा साइबर क्रिमिनल्स उठाते हैं और हमारे अकाउंट को खाली कर देते हैं। कोरोना काल में पिछले तीन माह में ऑनलाइन शॉपिंग के चलते फ्रॉड के सैकड़ों मामले सामने आए हैं। ऐसे में साइबर सेल ऑनलाइन शॉपिंग करने वालों से डेबिट व क्रेडिट कार्ड का यूज करने की जगह वर्चुवल कार्ड यूज करने की अपील कर रहा है। इसके यूज से आप साइबर फ्रॉड से बच सकते हैं।

सेफ है वर्चुवल कार्ड

साइबर एक्सपर्ट के अनुसार ऑनलाइन शॉपिंग हो या फिर किसी को पेमेंट करना हो, इसके लिए वर्चुवल कार्ड सबसे सेफ प्वाइंट है। इसमें आप बिना अपने अकाउंट की डिटेल शेयर करे पेमेंट कर सकते हैं, जिससे न केवल ठगी से बचा जा सकता है बल्कि सुरक्षित लेन-देन किया जा सकता है। वर्चुवल कार्ड केवल 24 से 48 घंटे तक एक्टिव रहता है। इससे शॉपिंग या पेमेंट कर उसे कैंसिल कर सकते है। इससे साइबर क्रिमिनल्स फ्रॉड को अंजाम नहीं दे सकते हैं।

क्या फायदा वर्चुवल कार्ड का

- वर्चुवल कार्ड एटीएम कार्ड की तरफ होता है

- कुछ समय के लिए ही एक्टिव होता है

- वर्चुवल कार्ड के जरिए अकाउंट की डिटेल शेयर नहीं होती

- ऑनलाइन शॉपिंग व बिल पेमेंट कर सकते हैं वर्चुवल कार्ड से

यह हैं वर्चुवल कार्ड के फायदे

- अपने अकाउंट से ही ऑनलाइन वर्चुवल कार्ड य ई कार्ड बना सकते हैं

- यूज करने के बाद कार्ड को कैंसिल कर सकते हैं

- सौ रुपये से पचास हजार रुपये तक वर्चुवल कार्ड बना सकते हैं

- एटीएम कार्ड की तरह यूज कर सकते हैं

- 24 से 48 घंटे तक ही इस कार्ड का यूज कर सकते हैं

- एक महीने में कई बार वर्चुवल कार्ड बना सकते हैं

बढ़ते फ्रॉड के मामलों पर एक नजर

800 मामले दर्ज किए गए (2018)

1200 मामले दर्ज किए गए (2019)

1600 मामले दर्ज हो चुके (2020)

कोट।

ऑनलाइन शॉपिंग व किसी को ऑनलाइन पेमेंट करने के लिए वर्चुवल कार्ड सबसे सुरक्षित तरीका है, जिससे अकाउंट की डिटेल शेयर किए बिना आप पेमेंट कर सकते हैं। इसके यूज से साइबर फ्राड को काफी हद तक रोका सकता है।

विवेक रंजन राय, नोडल इंचार्ज साइबर सेल

Posted By: Inextlive