डॉ एपीजे अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी में बैचलर ऑफ ऑर्किटेक्चर बीऑर्क के फस्र्ट इयर में एडमिशन के लिए काउंसिलिंग प्रक्रिया गुरुवार से शुरू हो गई। इस बार इस कोर्स की सीटें नेशनल एप्टीट्यूड टेस्ट इन आर्किटेक्चर के में शामिल स्टूडेंट्स से भरी जाएंगी। ज्ञात हो कि बार एकेटीयू स्टेट एंट्रेंस एग्जाम का कराने का निर्णय लिया था। इसी कड़ी में बीऑर्क में एडमिशन के लिए नाटा में स्कोर प्राप्त करने वाले कैंडीडेंट्स से एडमिशन के लिए आवेदन मांगे गए हैं।

लखनऊ(ब्यूरो)। यूनिवर्सिटी की ओर से जारी सूचना के अनुसार बीऑर्क में एडमिशन के लिए होने वाली काउंसलिंग के लिए कैंडीडेंट्स को ऑनलाइन वेबसाइट पर जाकर आवेदन करना होगा। इसके बाद आए आवेदनों व नाटा के स्कोर के आधार पर कैंडीडेंट्स की स्टेट रैंकिंग बनाकर सीट अलॉट की जाएगी।

बीटेक की काउंसलिंग के लिए करें इंतजार
वहीं एकेटीयू के बीटेक में एडमिशन के लिए स्टूडेंट्स को थोड़ा और इंतजार करना होगा। गुरुवार को यूनिवर्सिटी में बीटेक की सीटों को भरने के लिए एनआईसी के साथ मीटिंग हुई। जिसमें बीटेक कोर्सेज की काउंसलिंग प्रक्रिया जल्द से जल्द शुरू करने की बात कही गई। यूनिवर्सिटी के सूत्रों का कहना है कि इस बार एकेटीयू जेईई के माध्यम से सीटें भरेगा। ऐसे में जेईई मेंस और एडवांस करा रहे एनटीए की ओर से जारी प्रक्रिया में देरी होने से इसमें देर हो रही है। अभी एनटीए जेईई एडवांस में शामिल होने के लिए स्टूडेंट्स का रजिस्ट्रेशन करा रहा है। 5 अक्टूबर को जेईई एडवांस का एग्जाम है। ऐसे में एकेटीयू एनटीए के ओर से एडवांस का रिजल्ट जारी होने और आईआईटी और एनआईटी की सीटों को भरने के लिए होने जोसा की प्रक्रिया के बाद काउंसलिंग करा सकता है।

Posted By: Inextlive