संस्थान में फार्मासिस्ट अर्से से एक ही जगह पर बने हुए हैं। अधिकारियों द्वारा इनके ट्रांसफर के आदेश के बावजूद कोई अमल नहीं हो रहा है जिसके चलते फार्मेसी में अव्यवस्था का आलम है।


लखनऊ (ब्यूरो)। लोहिया संस्थान में डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक के निरीक्षण के दौरान करीब 50 लाख रुपये से अधिक की एक्सपायर्ड दवाओं का मामला उजागर हुआ था, जिसपर तीन दिनों के भीतर जांच रिपोर्ट मांगी गई थी। पर इसके बावजूद संस्थान प्रशासन का रवैया ढुलमुल बना हुआ है। लापरवाही के चलते लाखों दवाएं मरीजों के काम आए बिना खराब हो गईं, पर जिम्मेदारों पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है।अव्यवस्था की भेंट चढ़ी फार्मेसी


संस्थान में फार्मासिस्ट अर्से से एक ही जगह पर बने हुए हैं। अधिकारियों द्वारा इनके ट्रांसफर के आदेश के बावजूद कोई अमल नहीं हो रहा है, जिसके चलते फार्मेसी में अव्यवस्था का आलम है। इसका खामियाजा गरीब और जरूरतमंद मरीजों को भुगतना पड़ रहा है, क्योंकि मरीजों को पूरी दवा नहीं मिल रही है। प्रवक्ता डॉॅ। ऐपी जैन के मुताबिक, लोहिया संस्थान ने सख्त कदम उठाते हुए एचआरएफ टीम में फेरबदल कर दी गई है। पूरे स्ट्रक्चर का पुनगर्ठन करने के साथ आगे की कार्रवाई की जा रही है।************************************पीजीआई में इमरजेंसी मेडिसिन में शिफ्ट हुए मरीज

एसजीपीजीआई में मंगलवार को संस्थान की इमरजेंसी विभाग के सभी जोन के गंभीर मरीजों को संस्थान के निदेशक प्रो। आरके धीमन के निर्देश पर नवनिर्मित ईएमआरटीसी भवन में शिफ्ट किया गया। सबसे पहले ग्रीन जोन के स्थिर रोगियों को ट्रांसफर किया गया, फिर येलो जोन यानि एचडीयू जोन के मरीजों को शिफ्ट किया गया और अंत में आईसीयू एरिया के रोगियों को शिफ्ट किया गया। सभी गंभीर रोगियों को कड़ी निगरानी में शिफ्ट किया गया। इस अवसर पर इमरजेंसी मेडिसिन विभाग के अध्यक्ष प्रो। आरके सिंह, सहायक प्रोफेसर डॉॅ। तन्मय घटक और डॉॅ। स्वाति आदि मौजूद रहे।************************************कोरोना के 6 संक्रमित मिले, 16 ने दी कोरोना को मातराजधानी में मंगलवार को कोरोना के 6 संक्रमित मरीज मिले, जिसमें 1 पुरुष और 5 महिलाएं शामिल हैं। कुल 16 मरीजों ने कोरोना को मात भी दी है। सर्वाधिक 3 संक्रमित अलीगंज इलाके में मिले। इसके अलावा, माल में 2 संक्रमित मिले। मिले संक्रमितों में 1 की कांटेक्ट हिस्ट्री और 1 की हल्के लक्षण आने पर जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

Posted By: Inextlive