स्थानीय लोगों का कहना है कि वार्ड में सबमर्सिबल की संख्या बढ़ाई जाए ताकि हर किसी को पर्याप्त पेयजल मिल सके। लोगों की यह भी मांग है कि जिन घरों में पेयजल कनेक्शन दिए गए हैैं वहां सतत जलापूर्ति शुरू की जाए।


लखनऊ (ब्यूरो)। घनी आबादी वाले इस्माइलगंज सेकंड वार्ड के अंतर्गत आने वाले आधा दर्जन से अधिक इलाकों में पेयजल संकट गहरा गया है, जिसकी वजह से हजारों लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। लोगों की मांग है कि जल्द से जल्द पेयजल संकट की समस्या को दूर किया जाए।इन इलाकों में स्थिति खराबस्थानीय लोगों की माने तो इस्माइलगंज गांव, बसंत विहार कॉलोनी, मुलायम नगर, सुरेंद्र नगर, कमता गांव एवं उर्मिला पूरी कॉलोनी में पेयजल संकट की स्थिति ज्यादा खराब है। पिछले तीन चार दिन से इन इलाकों में जलापूर्ति नहीं हो रही है, जिसकी वजह से इन मोहल्लों में रहने वाले हजारों लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। लोगों को दूर से पानी लाना पड़ रहा है।कनेक्शन है, पानी नहीं आता


स्थानीय लोगों का कहना है कि इन इलाकों के अतिरिक्त कई इलाके ऐसे भी हैैं, जहां पेयजल कनेक्शन तो हैैं लेकिन पानी नहीं आता। इस समस्या को दूर करने के लिए कई बार निगम प्रशासन से मांग की गई लेकिन अभी तक किसी ने भी उक्त समस्या की तरफ ध्यान नहीं दिया है। गुजरते वक्त के साथ हालात भयावह होते जा रहे हैैं।सबमर्सिबल की संख्या बढ़ाई जाए

स्थानीय लोगों का कहना है कि वार्ड में सबमर्सिबल की संख्या बढ़ाई जाए ताकि हर किसी को पर्याप्त पेयजल मिल सके। लोगों की यह भी मांग है कि जिन घरों में पेयजल कनेक्शन दिए गए हैैं, वहां सतत जलापूर्ति शुरू की जाए, जिससे उन्हें पेयजल संकट का सामना न करना पड़े। गर्मी के दिनों में पानी न मिलने की वजह से मुश्किलें बढ़ जाती हैैं।क्या बोले लोगयह बात सही है कि वार्ड के अंतर्गत आने वाले कई मोहल्लों में पेयजल संकट है, जिसकी वजह से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। समस्या को तुरंत दूर किया जाना चाहिए।-पंकज सिंहलंबा वक्त गुजर चुका है लेकिन अभी तक पेयजल संकट दूर करने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए हैैं। गुजरते वक्त के साथ हालात भयावह होते जा रहे हैैं।-करण पाठकजिन घरों में पेयजल कनेक्शन हैैं, वहां तुरंत जलापूर्ति शुरू की जानी चाहिए। पिछले चार दिन से कई इलाकों में जलापूर्ति नहीं हो रही है, जिसकी वजह से हजारों लोग परेशान हैैं।-सीताराम मिश्रा

गर्मी आते ही वार्ड के कई इलाकों में पेयजल संकट की समस्या बढ़ जाती है। इस समस्या को दूर करने के लिए कई बार निगम प्रशासन से मांग की गई लेकिन अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए हैैं।-रुद्र प्रताप सिंह, पूर्व पार्षद

Posted By: Inextlive