एलडीए के कुर्सी रोड स्थित सृष्टि अपार्टमेंट में रहने वाले आवंटी परेशान हैैं। आवंटियों की माने तो एलडीए की ओर से सुविधाओं संबंधी वादे तो बहुत किए गए थे लेकिन अभी तक ज्यादातर वादे अधूरे हैैं। कई बार एलडीए में कंपलेन भी दर्ज कराई गई लेकिन अभी तक समस्याएं जस की तस बनी हुई हैैं। इस अपार्टमेंट में 500 से अधिक फ्लैट्स हैैं जिसमें से 360 के करीब फ्लैटमें फैमिली रह रही हैैं। जबकि कई अन्य ऐसे फ्लैट्स हैैं जिनकी बुकिंग हो चुकी है लेकिन अभी वहां कोई रह नहीं रहा है।

लखनऊ (ब्यूरो)। ये हैैं प्रमुख समस्याएं
1- पार्किंग में पानी भरता है
आवंटियों की माने तो अंडरग्राउंड दो लेयर पार्किंग की सुविधा दी गई है। स्थिति यह है कि जल निकासी के प्रॉपर इंतजाम न होने की वजह से बारिश होने पर पार्किंग में पानी भर जाता है, जिसकी वजह से पार्किंग की सुविधा का लाभ नहीं मिल पाता है।
2- फ्लैट्स से टपकता है पानी
आवंटियों का कहना है कि कई फ्लैट्स ऐसे हैैं, जिनके बाथरूम और किचन के डक्ट में पानी रिसाव की समस्या है। जिससे इस तरह के फ्लैट के नीचे स्थित फ्लैट में कहीं से भी पानी का रिसाव शुरू हो जाता है। 3-सोलर सिस्टम
आवंटियों ने बताया कि अपार्टमेंट्स के सभी ब्लॉक में सोलर सिस्टम तो लगे हुए हैैं, लेकिन प्रॉपर काम नहीं करते हैैं। इसकी कंपलेन भी की गई लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ।
4-सिक्योरिटी पर सवाल
आवंटियों का कहना है कि अपार्टमेंट के दोनों गेट पर गार्ड तो रहते हैैं लेकिन प्रॉपर सिक्योरिटी की कोई व्यवस्था नहीं है। कोई भी व्यक्ति आसानी से अपार्टमेंट के अंदर आ सकता है।
5-पॉवर बैकअप नहीं
आवंटियों का यह भी कहना है कि पॉवर बैकअप दिए जाने का वादा किया गया था लेकिन अभी तक उक्त सुविधा नहीं मिली है। पॉवर बैकअप न होने से कई बार लाइट जाने पर फ्लैट्स में अंधेरा छा जाता है।
6-लिफ्ट भी बदहाल हालत में
अपार्टमेंट में लिफ्ट की सुविधा तो है लेकिन कई ब्लॉक्स में लगी लिफ्ट की स्थिति दयनीय है। लिफ्ट के अंदर जाकर खुद बदहाल स्थिति को महसूस किया जा सकता है।
7-रोड की भी स्थिति खराब
अपार्टमेंट के अंदर बनी रोड की भी स्थिति खासी खराब है। कई जगह से रोड उखड़ी हुई है, जिस पर पैचिंग का वर्क कराया गया है, जिससे आवंटी नाखुश हैैं।

ये हैैं अन्य समस्याएं
1-पार्कों में बच्चों के लिए प्रॉपर प्ले एरिया नहीं
2-पानी की टंकियां भी हो रही जर्जर
3-अभी तक दुकानें नहीं बनाई जा सकीं
4-इंटरकॉम की सुविधा नहीं

ये हैैं रेट्स
27 लाख का 1 बीएचके
45 से 47 लाख का 2 बीएचके
55 से 57 लाख का 3 बीएचके

आवंटियों का दर्द
हमसे सुविधाओं को लेकर वादे तो बहुत से किए गए थे लेकिन अभी तक ज्यादातर वादे अधूरे हैैं। सबसे बड़ी समस्या पॉवर बैकअप, सोलर सिस्टम और लीकेज की है।
विवेक शर्मा

उम्मीद थी कि गुजरते वक्त के साथ सुविधाएं मिलेंगी लेकिन आलम यह है कि समस्याओं का ग्राफ दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। हैरानी की बात तो यह है कि कोई सुनने वाला नहीं है।
अनुपम गुप्ता

फ्लैट्स में पानी का रिसाव संबंंधी समस्या सबसे बड़ी और गंभीर है। कई बार तो मेरे फ्लैट में दीवारों से पानी रिसने लगता है। जिससे परेशानियां बढ़ जाती हैैं। इस तरफ तुरंत ध्यान देना चाहिए।
सैफ खान

लंबे समय से लिफ्ट, पार्किंग समेत कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। कई बार एलडीए में कंपलेन भी की गई लेकिन हर बार आश्वासन मिलता है। समस्या जस की तस बनी रहती है।
धीरेंद्र विक्रम सिंह

सबसे पहले तो पॉवर बैकअप की व्यवस्था की जानी चाहिए, जिससे हर एक आवंटी को राहत मिले। वहीं सोलर सिस्टम को भी नए सिरे से अपडेट किए जाने की जरूरत है।
ध्रुव मौर्य

Posted By: Inextlive