- स्वच्छ भारत मिशन के तहत निकली स्वच्छता महारैली

LUCKNOW स्वच्छ भारत मिशन के तहत स्वच्छता महारैली निकाली गई, जिसमें मुख्य रूप से नारा दिया गया कि हम सबने यह ठाना है, लखनऊ को स्वच्छ बनाना है। चीफ गेस्ट फाइनेंस मिनिस्टर सुरेश खन्ना के नेतृत्व में रैली की शुरुआत गोमती नगर स्थित 1090 चौराहे से हुई।

प्रतिभागियों को किया संबोधित

मेयर संयुक्ता भाटिया, विधायक सुरेश तिवारी एवं डॉ। नीरज बोरा, विधायक अविनाश त्रिवेदी, विधान परिषद सदस्य अवनीश कुमार सिंह एवं उमेश द्विवेदी, डीएम अभिषेक प्रकाश एवं सांसद प्रतिनिधि दिवाकर त्रिपाठी ने रैली के प्रतिभागियों को संबोधित किया और स्वच्छता की अलख जगाई। इस अवसर पर पार्षद रामकृष्ण यादव एवं रजनीश गुप्ता भी उपस्थित रहे।

पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा

मुख्य अतिथि ने कहा कि रैली से नागरिकों को स्वच्छता के प्रति संदेश जाने से जनसहभागिता बढ़ेगी। लखनऊ देश में स्वच्छता रैंकिंग में प्रथम स्थान पर आयेगा। नगर विकास मंत्री ने कहा कि स्वच्छ और सुंदर होने से लखनऊ शहर में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा, जिससे रोजगार के नये अवसर मिलेंगे।

यहां से निकली रैली

रैली 1090 गोमती नगर से शुरू होकर कालीदास मार्ग, विक्रमादित्य मार्ग, राजभवन, हजरतगंज से बीजेपी कार्यालय मोड़ होते हुए लालबाग झंडी वाला पार्क पर समाप्त हुई। रैली समापन स्थल पर नगर आयुक्त अजय कुमार द्विवेदी ने स्वच्छता एवं वातावरण प्रोत्साहन समिति के संयोजक सुनील मिश्रा, अपर नगर आयुक्त अमित कुमार, डॉ। अर्चना द्विवेदी एवं अपर नगर आयुक्त राकेश कुमार यादव इत्यादि का आभार व्यक्त किया।

Posted By: Inextlive