कोविड संक्रमण को देखते हुए नगर निगम प्रशासन की ओर से वेस्ट कलेक्शन व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए फोकस किया गया है। निगम प्रशासन की ओर से निर्णय लिया गया है कि तीन लाख घरों से सुबह 10 बजे से पहले वेस्ट उठाया जाएगा। इसके साथ ही मेडिकल वेस्ट कलेक्शन के लिए अलग से इंतजाम किए जाएंगे। जिससे सफाई कर्मी भी कोविड संक्रमण से सेफ रहें।

लखनऊ (ब्यूरो)। निगम प्रशासन की ओर से हर जोन के लिए उक्त कदम उठाया गया है। जिससे सभी जोन में रहने वाले लोगों को उक्त सुविधा मिल सके। सफाई सुपरवाइजर देखेंगे कि किस इलाके में कितने बजे वेस्ट कलेक्ट हो रहा है। इसके आधार पर रिपोर्ट भी तैयार कराई जा रही है। जिससे एरियावाइज वेस्ट कलेक्शन की स्थिति को बेहतर किया जा सकेगा।

मेडिकल वेस्ट के लिए अलग टीम
जिन घरों में कोविड पेशेंट हैैं, उन घरों से वेस्ट कलेक्शन के लिए अलग से टीमें लगाई जा रही हैैं। इस टीम के सभी कर्मियों को पीपीई किट दी जाएगी। जिससे वेस्ट कलेक्शन कर्मचारी कोविड संक्रमण से सेफ रहें। वहीं घरों से वेस्ट लेने के बाद उसका शिवरी में नहीं बल्कि अलग से निस्तारण कराया जाएगा। वहीं दूसरी तरफ निगम प्रशासन की ओर से यह भी निर्देश दिए गए हैैं कि सभी वेस्ट कलेक्शन गाडिय़ां पूरी तरह से कवर रहें। अगर कोई भी वेस्ट ले जाती गाड़ी बिना कवर निकलती है तो संबंधित चालक की जिम्मेदारी होगी।

पब्लिक से अपील
निगम प्रशासन की ओर से भवन स्वामियों से यह भी अपील की गई है कि वेस्ट कलेक्शन गाड़ी का इंतजार करें। रोड साइड या खाली प्लॉट में वेस्ट न फेंके। इसके साथ ही भवन स्वामियों से यह भी अपील की गई है कि वेस्ट के ढेर को आग न लगाएं। ऐसा करने पर एयर पॉल्यूशन के बढऩे का खतरा मंडरा रहा है।

टाइमिंग को लेकर कंपलेन
भवन स्वामियों के साथ-साथ पार्षदों की ओर से भी वेस्ट कलेक्शन की टाइमिंग को लेकर कंपलेन की जा रही थी। इसे ध्यान में रखते हुए और कोविड संक्रमण की रफ्तार को देखते हुए वेस्ट कलेक्शन की टाइमिंग को पुख्ता करने संबंधी कदम उठाया जा रहा है।

हर सप्ताह समीक्षा
इस व्यवस्था को लागू करने के बाद हर सप्ताह वेस्ट कलेक्शन को लेकर समीक्षा भी की जाएगी। जिससे अगर किसी इलाके में टाइमिंग को लेकर सवाल सामने आते हैैं, तो उसे तत्काल दूर किया जा सके। वेस्ट कलेक्शन कर्मियों को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैैं कि वेस्ट कलेक्शन टाइमिंग का जरूर ध्यान रखें।

डीजल खपत पर नजर
वेस्ट कलेक्शन गाडिय़ों में लगी गाडिय़ों में डीजल खपत पर भी नजर रखी जाएगी। हर दिन मीटर रीडिंग के हिसाब से गाडिय़ों को डीजल दिया जाएगा। जिससे डीजल बर्बादी न हो। हाल में ही ऐसे मामले सामने आए थे, जिसके बाद डीजल वितरण व्यवस्था में बदलाव किया गया है।

Posted By: Inextlive