- कार्बन घुलना हुआ बंद तो सुधरी एयर क्वालिटी

- राजधानी में 147 हुई एयर क्वालिटी

LUCKNOW: महामारी के चलते लॉकडाउन में जब लाखों व्हीकल के पहिए थम गए हैं तो नेचर ने रंग बदल दिया है। व्हीकल के कारण दिन रात हवा में घुलने वाले जहरीले स्मॉग का निकलना बंद हो गया है। ऐसे में एयर क्वालिटी में जबरदस्त सुधार हुआ है। इतना ही नहीं बल्कि पीएम 2.5 और पीएम 10 में भी सुधार देखा जा रहा है इसका मतलब है कि हवा में छोटे छोटे पार्टिकल जो हमे नंगी आंखों से नहीं दिखाई देते हैं, वह लगभग गायब हो चुके हैं। इन पार्टिकल्स और पॉइजनस स्मॉग के कारण कई तरह की बीमारियों होती हैं, खासकर फेफड़े और दमा के मरीज परेशान रहते थे।

एक नजर में एयर क्वालिटी

लखनऊ 130 से 147 (दिन में अलग अलग समय)

गोमती नगर 149

लालबाग 131

मदेहगंज 124

नाका हिंडोला 131

कैसरबाग 154

राजाजीपुरम 157

बॉक्स

पीएम 2.5 54

पीएम 10 117

ओजोन 45

नाइट्रोजन ऑक्साइड 33

कार्बन डाइऑक्साइड 588

सल्फर डाइऑक्साइड 10

बॉक्स

पीएम 2.5 में कंट्रीब्यूशन

धूल और धुआं 40 फीसद

क्रॉप बर्निंग 25 फीसद

अन्य सोर्सेज 35 फीसद

बॉक्स

एयर क्वालिटी खराब करने में कंट्रीब्यूशन

ट्रांसपोर्ट 39.1 कुल 40 फीसद

इंडस्ट्री 22.3 48 फीसद

एनर्जी 3.1 16 फीसद

अन्य श्रोत 11.7 से अधिक

Posted By: Inextlive