एक तरफ जहां लगातार प्रयास किए जा रहे हैैं कि कोविड पेशेंट को समय से मेडिकल किट मिले वहीं दूसरी तरफ अब कोविड कमांड सेंटर से आने वाली कॉल्स के माध्यम से पेशेंट्स को दवा लेने के तरीकों के बाबत भी जानकारी दी जाएगी। जिससे पेशेंट के मन में दवा को लेकर कोई कंफ्यूजन न रहें।

लखनऊ (ब्यूरो)। वर्तमान समय में जो कोविड पेशेंट को मेडिकल किट दी जाती है, उसमें एक सफेद रंग की पर्ची होती है। जिसमें दवा लेने के बाबत सारी जानकारी लिखी होती है। हालांकि कई बार पेशेंट से उक्त पर्ची खो जाती है, ऐसे में पेशेंट को समस्या का सामना करना पड़ता है।

कॉल के साथ जानकारी भी
जिला प्रशासन की ओर से कदम उठाया गया है कि कोविड कमांड सेंटर से पेशेंट का हालचाल लेने के लिए आने वाली कॉल्स के माध्यम से पेशेंट को दवा लेने का तरीका भी बताया जाएगा। जिससे पेशेंट गलत तरीके या गलत टाइमिंग से दवा न ले।

हेलो डॉक्टर पर भी कर सकता कॉल
वहीं हेलो डॉक्टर सेवा पर भी कॉल करके पेशेंट दवा इत्यादि के बारे में जानकारी हासिल कर सकता है। इस सेवा पर मौजूद डॉक्टर्स पेशेंट को बताएंगे कि कब और कैसे दवा लेनी है।

सीनियर सिटीजन-बच्चों पर नजर
वैसे तो सभी कोविड पीडि़त पेशेंट्स पर नजर रखी जा रही है लेकिन सीनियर सिटीजन और बच्चों पर विशेष फोकस किया जा रहा है। अगर कोई सीनियर सिटीजन या बच्चा कोविड संक्रमण से पीडि़त होता है तो उस पर विशेष नजर रखी जाएगी। नियमित रूप से उनकी हेल्थ की मॉनीटरिंग करने के साथ ही काउंसिलिंग करते हुए उनका मनोबल भी बढ़ाया जाएगा।

Posted By: Inextlive