मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने टैबलेट वितरण की योजना पिछले साल शुरू की। अकेले लखनऊ में हम एक लाख से ज्यादा स्मार्टफोन और टैबलेट बांट चुके हैं।


लखनऊ (ब्यूरो)। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को डॉ। शकुंतला मिश्रा राष्ट्र्रीय पुनर्वास यूनिवर्सिटी में दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग की ओर से आयोजित शिलान्यास एवं टैबलेट वितरण कार्यक्रम में 868 दिव्यांग बच्चों को टैबलेट और स्मार्टफोन वितरित किए। इस दौरान उन्होंने कहा कि जरूरत हुई तो हम ऑनलाइन शिक्षा के साथ परीक्षा की तैयारी के लिए और अगर कोरोना बीमारी चलती रही तो ऑनलाइन परीक्षा के लिए सॉफ्टवेयर भी बनाएंगे। प्रदेश का हर युवा स्मार्ट होगा।नहीं हो पा रहा चिप का निर्माण


मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने टैबलेट वितरण की योजना पिछले साल शुरू की। अकेले लखनऊ में हम एक लाख से ज्यादा स्मार्टफोन और टैबलेट बांट चुके हैं। 868 बच्चों को हम आज स्मार्टफोन और टैबलेट बांट रहे हैं। सीएम ने आगे कहा कि कोरोना महामारी, रूस-यूक्रेन का युद्ध, चीन समेत कई देशों में कोरोना के कारणों से टैबलेट की मैनुफैक्चरिंग नहीं हो पा रही है। इसमें एक चिप लगती है, जिसका निर्माण नहीं हो पा रहा है इसलिए हम इसे कई चरणों में वितरित कर रहे हैं।पांच साल पहले यहां होते थे दंगे

सीएम ने कहा कि उत्तर प्रदेश में पांच साल पहले दंगे होते थे, अराजकता फैलती थी। आज सर्वत्र शांति और सौहार्द है। हर तबका विकास से जुड़कर आगे बढ़ रहा है। शिक्षण संस्थाओं को स्वस्थ प्रतिस्पर्धा से जुडऩे के लिए खुद को तैयार करना होगा। हमें भी अच्छी यूनिवर्सिटी, अच्छे चिकित्सा संस्थान, अच्छे तकनीकी संस्थान देने होंगे। उत्तर प्रदेश में जो होगा वल्र्ड क्लास होगा। पांच साल पहले यह बीमारू प्रदेश था। आज यूपी की अर्थव्यवस्था नंबर दो की है। उत्तर प्रदेश को देश की छठी अर्थव्यवस्था बनने में 70 साल लगे। हमने 5 सालों में इसे नंबर दो बना दिया।

Posted By: Inextlive