- रियर व्यू मिरर में घूरने का विरोध करने पर की छेड़छाड़

- गाली गलौज व छेड़छाड़ का महिला ने दर्ज कराया था केस

LUCKNOW: नाका में घर से ब्यूटी पार्लर के लिए निकली एक महिला ने ओला बुक कराई। अकेली महिला को कार में देख कैब ड्राइवर उसे रियर व्यू मिरर में घूरता रहा। महिला ने जब इसका विरोध किया तो उसने छेड़छाड़ शुरू कर दी और गाली गलौज करने लगा। महिला के शोर मचाने पर कैब ड्राइवर बिना पेमेंट लिए मौके से भाग निकला। ब्यूटी पार्लर संचालिका ने कैब ड्राइवर के खिलाफ नाका थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई। मामले की जांच कर रही नाका पुलिस ने आरोपी ड्राइवर को दो दिन बाद गिरफ्तार कर लिया। घटना के बाद ड्राइवर ने अपना मोबाइल बंद कर लिया था।

पकड़े जाने के बाद भी करता था गाली गलौज

नाका कोतवाली के इंस्पेक्टर सुजीत दुबे ने बताया कि नाका निवासी एक महिला के शहर में विभिन्न जगहों पर पांच ब्यूटी पार्लर हैं। 26 सितंबर को महिला ने ब्यूटी पार्लर जाने के लिए ओला बुक कराई थी। कैब ड्राइवर ने कार में अकेला देख महिला से छेड़छाड़ शुरू कर दी। महिला के शोर मचाने पर वह बिना पेमेंट लिए गाड़ी समेत मौके से फरार हो गया। महिला ने कैब ड्राइवर के खिलाफ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। कैब ड्राइवर को पकड़ने के लिए पुलिस की तीन टीमें लगाई गई थी। दो दिन से कैब ड्राइवर अपना मोबाइल बंद कर बैठा था। मंगलवार को उसका मोबाइल खुला तो पुलिस ने उसे ट्रेस कर ऐशबाग पुल के पास से गिरफ्तार कर लिया। पकड़ा गए ड्राइवर का नाम कमला शंकर मिश्र है और वह गोमती नगर के विश्वासखंड में रहता है। पकड़े जाने के बाद भी वह महिला पर आरोप लगा गाली गलौज करता रहा।

Posted By: Inextlive