- अनुसूचित जाति की महिला के लिए लखनऊ जिला पंचायत अध्यक्ष का पद आरक्षित

LUCKNOW: बागपत व शामली में पहली बार अनुसूचित जाति वर्ग से कोई महिला जिला पंचायत अध्यक्ष निर्वाचित हो सकेगी। पंचायतों में नई आरक्षण नीति लागू करने का लाभ आरक्षित वर्ग को मिला है। अभी तक जो सीटें कभी अनुसूचित व पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित न हो सकी थीं, उन्हें आरक्षित किया गया है.उस बार 25 जिला पंचायतों में अध्यक्ष की कुर्सी पर महिलाएं दिखेंगी। लखनऊ जिला पंचायत अध्यक्ष का पद अनुसूचित जाति की महिला के लिए आरक्षित हुआ है।

25 जिला पंचायत अध्यक्ष होंगी महिलाएं

शुक्रवार को अपर मुख्य सचिव पंचायतीराज मनोज कुमार सिंह ने जिला पंचायत अध्यक्ष पदों का आरक्षण व आवंटन जारी करते बताया कि इस बार 75 जिला पंचायत अध्यक्षों में से 16 अनुसूचित जाति वर्ग के लिए आरक्षित होंगीं। इनमें छह पर महिलाओं का आरक्षण रहेगा। इसी क्रम में पिछड़े वर्ग के लिए आरक्षित 20 सीटों में से सात महिलाओं के लिए सुरक्षित होंगीं। इसके अलावा 12 अन्य सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित हैं। यानी 25 जिला पंचायतों में महिला अध्यक्ष चुनी जाएंगीं। वाराणसी, लखनऊ, बागपत, कन्नौज व अमेठी जैसे वीआईपी जिलों में भी महिला अध्यक्ष निर्वाचित होंगीं। कुल 58,194 ग्राम पंचायतों में से 19,659 गांवों में महिला प्रधान तथा 300 ब्लाक प्रमुख चुनी जाएंगीं। लखनऊ व हरदोई में अनुसूचित जाति तथा वाराणसी व बरेली में पिछड़ा वर्ग से महिला जिला पंचायत अध्यक्ष होगी। कानपुर नगर, रायबरेली व झांसी को अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित किया गया है जबकि गोरखपुर, आगरा, अयोध्या, मुरादाबाद, मेरठ व रामपुर अनारक्षित वर्ग में शामिल है।

सीटों की संख्या में बदलाव नहीं

अपर मुख्य सचिव ने बताया कि पुनर्गठन के बाद 60,59,510 की आबादी ग्रामीण क्षेत्रों से नगरीय क्षेत्र में गई है। वर्ष 2015 की तुलना में जिला पंचायत अध्यक्ष पदों की संख्या 75 ही रही है। यानी कोई बदलाव नहीं हुआ। इसके विपरित जिला पंचायतों के 69 वार्ड कम हुए लेकिन ब्लाक प्रमुख पदों में पांच पद का इजाफा हुआ। क्षेत्र व ग्राम पंचायत सदस्यों और ग्राम प्रधानों की संख्या कम हुई है।

आरक्षण प्रक्रिया 15 मार्च तक

अपर मुख्य सचिव ने बताया कि निदेशालय से ब्लाकवार पदों का आरक्षण तैयार किया गया है। इसके बाद 20 फरवरी से एक मार्च के बीच ग्राम प्रधान, ग्राम, क्षेत्र व जिला पंचायत सदस्यों के आरक्षण आवंटन की प्रक्रिया पूरी होगी। दो से आठ मार्च तक आपत्तियां लेने के बाद 13 व 14 में सूचियों का अंतिम प्रकाशन कराया जाएगा। 15 मार्च तक आरक्षण की सभी प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

बाक्स

किसके लिए कौन सी सीट रिजर्व

अनुसूचित जाति महिला- शामली, बागपत, लखनऊ, कौशांबी, सीतापुर, हरदोई।

अनुसूचित जाति-कानपुर नगर, औरैया, चित्रकूट, महोबा, झांसी, जालौन, बाराबंकी, लखीमपुर खीरी, रायबरेली, मीरजापुर।

अन्य पिछड़ा वर्ग महिला -संभल, हापुड़, एटा, बरेली, कुशीनगर, वाराणसी, बदायूं।

अन्य पिछड़ा वर्ग - आजमगढ़, बलिया, इटावा, फर्रुखाबाद, बांदा, ललितपुर, अंबेडकरनगर, पीलीभीत, बस्ती, संत कबीरनगर, चंदौली, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर।

महिला-कासगंज, फीरोजाबाद, मैनपुरी, मऊ, प्रतापगढ़, कन्नौज, हमीरपुर, बहराइच, अमेठी, गाजीपुर, जौनपुर, सोनभद्र।

अनारिक्षत- अलीगढ़, हाथरस, आगरा, मथुरा, प्रयागराज, फतेहपुर, कानपुर देहात, गोरखपुर, देवरिया, महाराजगंज, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, अयोध्या, सुलतानपुर, शाहजहांपुर, सिद्धार्थनगर, मुरादाबाद, बिजनौर, रामपुर, अमरोहा, मेरठ, बुलंदशहर, गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर, उन्नाव व भदोही।

Posted By: Inextlive