LUCKNOW: सीएम योगी आदित्यनाथ मंगलवार दोपहर डिप्टी सीएम डॉ.दिनेश शर्मा के साथ डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के घर नवदंपती को आशीर्वाद देने पहुंचे। प्रत्यक्ष रूप से यह सामान्य शिष्टाचार है, लेकिन योगी का पहली बार केशव के घर जाना। फिर वहां होसबले, डॉ.कृष्ण गोपाल और क्षेत्र प्रचारक अनिल जी की मौजूदगी इस मुलाकात को सामान्य से 'खास' बना देती है। यहां दोपहर के भोज और मिठाई के राजनीतिक मायने निकाले जा रहे हैं। दरअसल, भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री संगठन और प्रदेश प्रभारी के लखनऊ प्रवास और विधानसभा चुनाव के लिए बन रही रणनीति में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की कोई प्रत्यक्ष भूमिका नहीं है, लेकिन इसी दौरान संघ के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबले और सह सरकार्यवाह डॉ.कृष्ण गोपाल का लखनऊ प्रवास कुछ इशारा करता है कि यह दिग्गज रणनीतिक मार्गदर्शन के लिए आए हैं। चर्चा यह भी है कि सोमवार को मुख्यमंत्री के सरकारी आवास पर हुई भाजपा कोर कमेटी की बैठक में भी डॉ.कृष्ण गोपाल मौजूद रहे। गौरतलब है कि केशव के बेटे की शादी हाल ही में रायबरेली में हुई। कोविड प्रोटोकाल की वजह से अतिथि नहीं शामिल हो सके थे।

Posted By: Inextlive