- हजरतगंज पुलिस ने गोंडा से किया गिरफ्तार

- साइबर सेल के सब इंस्पेक्टर की तहरीर पर दर्ज किया था केस

- भाई के साथ कंसलटेंसी फर्म में काम करता है आरोपी

LUCKNOW: अयोध्या मामले को लेकर फेसबुक पर भड़काऊ पोस्ट करने वाले एक युवक को हजरतगंज पुलिस ने शनिवार को गोंडा से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के पास वह मोबाइल भी बरामद किया है, जिससे उसने सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट प्रसारित की थी। पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया।

गोंडा से गिरफ्तार किया गया आरोपी

इंस्पेक्टर हजरतगंज अंजनी कुमार पांडेय ने बताया कि अयोध्या में भूमि पूजन के बाद से कुछ अराजक लोगों ने सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक व धार्मिक उन्माद फैलाने वाले पोस्ट किए थे। इसकी कई लोगों ने शिकायत की थी, जिस पर शुक्रवार को हजरतगंज कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया था। मामले की जांच में गोंडा स्टेशन रोड स्थित महारानीगंज निवासी इमरान की संलिप्तता उजागर हुई थी। इस पर इंस्पेक्टर अनिल कुमार सिंह के नेतृत्व में आरोपी की गिरफ्तारी के लिए एक टीम गोंडा भेजी गई थी। शनिवार शाम 4:30 बजे पुलिस टीम ने इमरान को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी का मोबाइल कब्जे में लेकर विवादित पोस्ट डिलीट कर दी गई है।

Posted By: Inextlive