10वीं की हिंदी और 12वीं की केमिस्ट्री और बिजनेस स्टडीज की परीक्षा हुई आयोजित

Meerut । सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन यानी सीबीएसई कंपार्टमेंट परीक्षा के तहत गुरुवार को 10वीं की हिंदी और 12वीं की बिजनेस स्टडीज और केमिस्ट्री की परीक्षा आयोजित हुई। इस दौरान सभी सेंटर्स पर परीक्षा शांतिपूर्वक तरीके से सम्पन्न हुई.10वीं और 12वीं दोनों क्लासेज में कुल 13 स्टूडेंट्स ने परीक्षा छोड़ी।

केमिस्ट्री में नौ अबसेंट

गुरुवार को 10वीं की हिंदी की परीक्षा 4 सेंटर्स पर हुई। इनमें डीएवी, डीएमए, केएल और डीपीएस सेंटर पर परीक्षाएं आयोजित की गई। इस दौरान 8 रजिस्टर्ड स्टूडेंट्स में से 7 ने परीक्षा दी। जबकि एक स्टूडेंटस अबसेंट रहा। इसके अलावा 12वीं की केमिस्ट्री की परीक्षा में 102 रजिस्टर्ड स्टूडेंट्स में से 93 स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी। इसमें से 9 स्टूडेंट्स अबसेंट रहे। जबकि बिजनेस स्टडीज में 6 रजिस्टर्ड स्टूडेंट्स में से 3 ने परीक्षा दी। जबकि तीन अबसेंट रहे। दोनों क्लासेज की परीक्षा में कुल 13 स्टूडेंट्स अबसेंट रहे। 12वीं की परीक्षा सभी 7 सेंटर्स पर आयोजित हुई।

नियमों का हुआ पालन

सभी सेंटर्स पर कोविड-19 गाइडलाइंस को ध्यान में रखकर परीक्षाएं आयोजित कराई गई। स्कूलों में भीड़भाड़ को रोकने के लिए भी विशेष इंतजाम किए गए।

इन नियमों का हो रहा पालन

- सेंटर्स पर बच्चों की तलाशी नहीं हो रही

- हैंड सेनेटाइजर और मास्क का प्रयोग किया जा रहा है।

- एक दिन यूज होने वाले रूम को अगले दिन यूज नहीं किया जाता है।

- सभी बच्चों की पहले स्केनिंग की जाती है।

- ग्रुप में एंट्री और एग्जिट नहीं होता है।

कंपार्टमेंट एग्जाम शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हुआ.टीचर्स और स्टूडेंट्स की हेल्थ का पूरा ख्याल रखा गया।

सुधांशु शेखर, सिटी कॉíडनेटर सीबीएसई, मेरठ

Posted By: Inextlive