प्रवर्तन दल ने जब्त की 15 किलो पॉलिथिन और 13 हजार जुर्माना

Meerut । शुक्रवार को प्रतिबंधित पॉलिथिन के खिलाफ नगर निगम के अभियान के विरोध में व्यापारियों ने जमकर हंगामा किया। व्यापारियों ने अभियान का विरोध किया लेकिन प्रवर्तन दल ने सख्ती दिखाते हुए जुर्माना वसूल लिया। इस दौरान प्रवर्तन दल की टीम ने शहर में अभियान चलाकर 15 किलो पॉलिथिन जब्त करते हुए 13 हजार रुपए का जुर्माना वसूला।

जुर्माने के नाम पर हंगामा

प्रवर्तन दल अधिकारी सेवानिवृत्त कर्नल राजकुमार बालियान के निर्देशन में सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट शक्ति सिंह मलिक ने राजस्व निरीक्षक रविंद्र चौहान के साथ मिलकर रोहटा रोड, वेद व्यास पूरी, दिल्ली रोड रोड, शास्त्री नगर आदि इलाकों में 2 दर्जन से ज्यादा दुकानों की चेकिंग करते अभियान चलाया। इस दौरान 14 किलो पॉलिथिन जब्त की गई। सबसे ज्यादा 8 किलो पॉलिथिन दिल्ली रोड स्थित सुभारती मेडिकल कॉलेज के सामने स्थित साईं मेडिकल स्टोर से जब्त की गई। स्टोर संचालक ने लॉक डाउन के कारण व्यापारिक घाटे का हवाला देकर काफी देर तक जुर्माना भरने से आनाकानी करता रहा और हंगामा करने लगा। लेकिन प्रवर्तन दल की सख्ती के चलते काफी देर तक हंगामे के बाद प्रवर्तन दल ने उसके पास से पॉलिथिन जब्त करते हुए 5 हजार रुपए का जुर्माना भी वसूला। इसके बाद प्रवर्तन दल की टीम ने सुभारती मेडिकल कालेज के सामने ही शिवानी जनरल स्टोर से भी 5 किलो पॉलिथिन जब्त की तथा उस से भी 5 हजार रुपए जुर्माना वसूला। 3 हजार रुपए अन्य दुकानदारों और व्यापारियों से वसूले गए। इस प्रकार नगर निगम प्रवर्तन दल की टीम ने आज कुल मिलाकर 13 हजार रुपए का जुर्माना वसूल किया। इसके साथ-साथ रोहटा रोड पर ही 18 स्ट्रीट वेंडर्स के रजिस्ट्रेशन कराएं गए। अभियान के दौरान प्रवर्तन दल की टीम में सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट प्रवीण कुमार, जसवंत तोमर, सेवानिवृत्त सूबेदार जगबीर सिंह, हवलदार मुनेंद्र कुमार, सुनील अधाना, जितेंद्र, हरेंद्र, रूपेश, सनोज कुमार आदि लोग शामिल रहे ।

Posted By: Inextlive