सीबीएसई ने गुरुवार को बोर्ड की माइनर सब्जेक्ट एग्जाम की डेटशीट जारी की। हालांकि सीबीएसई ने त्योहार बाद एग्जाम शुरू किए हैं। ऐसे में अब स्कूलों ने भी स्टूडेंट्स को अलर्ट कर दिया है। ताकि वे अपनी तैयारियों में जुट जाएं।

मेरठ (ब्यूरो)। एग्जाम से पहले पैटर्न व एग्जाम संबंधित या कोर्स संबंधित होने वाली समस्याओं में अपने स्कूल्स की टीचर्स से पूछ ले, वहीं स्कूलों में एक्स्ट्रा क्लासेज भी शुरू कर दी गई है। स्कूलों में टेस्ट के जरिए तैयारियां कराई जा रही हैं।

17 से 10वीं के एग्जाम
हाईस्कूल के माइनर एग्जाम 17 नवम्बर से शुरू होंगे। सभी एग्जाम दूसरी शिफ्ट में दोपहर 11.30 बजे से एक बजे तक होंगे। यानि 90 मिनट का एग्जाम होगा। इसमें ओएमआर शीट बेस ही एग्जाम स्टूडेंट्स को देना होगा। एमसीक्यू बेस ही सभी सवाल होंगे। हाईस्कूल के एग्जाम 7 दिसम्बर तक होंगे। वहीं इंटर के एग्जाम 16 नवंबर से शुरू होंगे। ये भी दोपहर 11.30 बजे से 1 बजे तक ही होंगे। सभी एग्जाम एमसीक्यू बेस ही होंगे। इंटर के एग्जाम 30 दिसम्बर तक होंगे।


इंटर की माइनर सब्जेक्ट डेटशीट
डेट सब्जेक्ट
16 नवंबर इंटरप्रोयोनशिप
16 नवंबर ब्यूटी एंड वैलनेस
17 नवंबर फाइनेंशियल मार्केट्स मैनेजमेंट, टाइपोग्राफी एंड कम्प्यूटर एप्लीकेशन, मेउिकल डाइग्नोस्टिक्स, टैक्सटाइल डिजाइन
18 नवंबर मार्केटिंग
20 नवंबर फैशन स्टडीज
22 नवंबर योगा, अर्ली चाइल्डहुड केयर एजुकेशन, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस
23 नवंबर कथक, भारतनाटयम, कुचीपुड़ी आदि, वेब एप्लीकेशन
25 नवंबर लीगल स्टडी
27 नवंबर एनसीसी
29 नवंबर म्युजिक
30 नवंबर उर्दू, इंश्योरेंस, टैक्टेशन

2 दिसंबर फूड प्रोडेक्शन
3 दिसंबर इंग्लिश इलेक्टिव
4 दिसंबर बिजनेस एडमिनिस्टेशन
6 दिसंबर एप्लाइड मैथ्स
23 दिसंबर टूरिज्म
27 दिसंबर पेंटिंग
28 दिसंबर रिटेल, बैंकिंग
29 दिसंबर फूड न्यूट्रिशन
30 दिसंबर मास मीडिया स्टडीज
हाईस्कूल की डेटशीट
डेट कोर्स
17 नवंबर पेंटिंग
20 नवंबर उर्दू कोर्स ए, पंजाबी सहित विभिन्न लैंग्वेज
22 नवंबर संस्कृत
23 नवंबर रिटेलिंग, सिक्योरिटी
25 नवंबर एनसीसी, जैपनेस, स्पैनिश
29 नवंबर सिंधी, मलयालम, ओडि़सा
1 दिसंबर म्यूजिक
6 दिसंबर एलीमेंट्री ऑफ बिजनेस
7 दिसंबर फ्रेंच

स्कूलों में लगातार स्टूडेंट्स को सैंपल पेपर के जरिए टेस्ट के जरिए तैयारियां कराई जा रही हैं। उनको बताया जा रहा है इसबार पैटर्न क्या है किस तरह से पेपर देना है।
सुधांशु शेखर, सिटी कोर्डिनेटर सीबीएसई, प्रिंसिपल केएल

Posted By: Inextlive