Meerut: सिविल लाइन थाना क्षेत्र की गंगा कालोनी शादी से महज 20 दिन पहले युवती ने मौत को गले लगा लिया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस को घटना स्थल से तीन सुसाइड नोट बरामद हुए हैं। जिनके आधार पर पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

23 फरवरी को होनी थी शादी

यूनिवर्सिटी रोड गंगा कालोनी निवासी श्रीप्रसाद सिंह कैंट बोर्ड में बाबू हैं। श्रीप्रसाद की तीन बेटियों में 26 वर्षीय शिल्पी सबसे छोटी थी। शिल्पी से छोटा बेटा गौरव है। शिल्पी की दोनों बहनों की शादी हो चुकी है। एमकॉम पास शिल्पी की 23 फरवरी को शादी थी।

ये है मामला

शुक्रवार को शिल्पी के पिता श्रीप्रसाद रोज की तरह सुबह ऑफिस चले गए। दोपहर को शिल्पी की मां शीला ऊपर कमरे में काम रही थी। इसी बीच शिल्पी ने आत्महत्या कर ली। मां की नजर जैसे ही शिल्पी पर पड़ी तो उनकी चीख निकल गई। चीख सुनका मोहल्ले के लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा।

---

वर्जन

शिल्पी के डेड बॉडी के पास से तीन सुसाइड नोट मिले हैं। लेकिन उसने किसी को भी दोषी नहीं ठहराया है।

विजय कुमार, इंस्पेक्टर सिविल लाइन थाना

--

Posted By: Inextlive