चोर कारोबारी के घर में चोरी करते रहे और पुलिस को पीठ पीछे हुई चोरी की भनक तक नहीं लगी। चोर कारोबारी के घर से करीब सात लाख रुपये नकदी और 35 तोले सोने के जेवरात चोरी कर फरार हो गए। कारोबारी किसी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए कोटद्वार गए थे। वापस लौटने पर उन्हें चोरी की जानकारी हुई। सूचना मिलते ही थाना पुलिस के साथ ही डॉग स्क्वॉयड और फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंच गई। जहां पर टीम ने घटना से संबंधित कुछ नमूने भी लिए। मौके से चोरों द्वारा छोड़े गए औजार मिले हैैं। हालांकि पुलिस ने कारोबारी की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ चोरी का मुकदमा दर्ज कर लिया है। थाना प्रभारी नौचंदी जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि चोरों को पकडऩे के लिए पुलिस सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है। साथ ही सर्विलांस का सहारा भी लिया जा रहा है। जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी कर घटना का खुलासा किया जाएगा।

मेरठ (ब्यूरो)। नौचंदी थाना क्षेत्र की जैदी फार्म चौकी के पीछे मोहम्मद इशाक परिजनों के साथ रहते हैं। उनका गढ़ रोड पर ऑटो केयर के नाम से गैराज है। बेटे आसिफ की ससुराल कोटद्वार में है। वहां एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए परिवार के सभी लोग शुक्रवार को गए थे। रविवार दोपहर बाद जब लौटे तो मुख्य गेट का ताला बंद था। ताला खोलकर जब वह अंदर पहुंचे तो सामान बिखरा हुआ था। चोर रसोई की ग्रिल उखाड़कर घर के अंदर दाखिल हुए थे। चोरों ने घर के अंदर दो कमरों को तसल्ली से खंगाला। कमरों में सामान बिखरा हुआ था। कारोबारी ने बताया कि अलमारी में करीब सात लाख रुपये नकदी और 35 तोले सोने के जेवरात रखे हुए थे। जिन्हें चोर ले गए हैैं। शातिर चोरों ने आर्टिफिशियल ज्वैलरी को मौके पर ही छोड़ दी। सूचना मिलते ही नौचंदी थाना एसएचओ जितेंद्र कुमार सिंह टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उनके साथ ही डॉग स्क्वॉयड और फारेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची थी।

गेट तोडऩे का प्रयास
पीडि़त कारोबारी ने बताया कि चोर मुख्य गेट का दरवाजा कूदकर अंदर घुसे थे। जिसके बाद घर के अंदर दाखिल होने के लिए चोरों ने कमरे का दरवाजा तोडऩे का प्रयास किया। जिसके कमरे के दरवाजे पर निशान भी मौजूद हैैं। दरवाजा न टूटने पर चोर रसोई में लगी जंगले की ग्रिल को उखाड़कर घर के अंदर दाखिल हुए।

फॉरेंसिक टीम ने लिए नमूने
सूचना पर मौके पर पहुंची फॉरेंसिक टीम ने चोरी की घटना से संबंधित छोटे-छोटे तथ्यों को जुटाया। इस दौरान टीम ने दरवाजे पर लगे घिसट के निशान के भी नमूने लिए। वहीं पुलिस ने घटना के खुलासे के लिए आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है।

सुरक्षा पर उठे सवाल
चौकी के पीछे हुई वारदात ने एक बार फिर शहर की सुरक्षा और पुलिस की गश्त पर सवाल खड़े कर दिए हैैं। चोरी के समय यदि पुलिस गश्त पर थी तो चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम कैसे दिया। ऐसे तमाम सवाल घटना के बाद खड़े हो रहे हैैं। वहीं स्थानीय लोगों ने पुलिस से क्षेत्र में चेकिंग और गश्त बढ़ाने की मांग की है।

Posted By: Inextlive