गुरुवार को 62.8 प्रतिशत अचीव हुआ टारगेट

दो एडवर्स केस आए सामने, एक को माइनर, एक को सीवियर इफेक्ट

Meerut । कोरोना वैक्सीनेशन कैंपेन के तहत गुरुवार को पहले चरण के चौथे दिन 2372 स्वास्थ्य कर्मियों को कोविशील्ड की डोज दी गई। इस दौरान कुल 3780 लोगों को वैक्सीन लगाने का टारगेट तय किया गया था। 32 साइट्स पर आयोजित हुए वैक्सीनेशन प्रोगाम में विभाग कुल 62.8 प्रतिशत टारगेट ही अचीव कर पाया। अब तक हुए वैक्सीनेशन प्रोग्राम का ये सबसे कम आंकड़ा रहा। इसके साथ ही आज पहले फेज का टीकाकरण पूरा किया जाएगा, वहीं दूसरे फेज का वैक्सीनेशन भी शुरू होगा। इस दौरान 30 बूथों पर 2960 लोगों को चिन्हित किया गया है । इसमें 1468 फ्रंट लाइन वॉरियर्स और 1492 हेल्थ वर्कर्स शामिल हैं।

दो लाभार्थियों को साइड इफेक्ट

सीएमओ डॉ.अखिलेश मोहन ने बताया कि टीकाकरण के दौरान दो साइट्स पर लाभार्थियों को साइड इफेक्ट्स भी आए। सीएचसी माछरा-1 पर एक लाभार्थी को वैक्सीन लगवाने के बाद सीवियर इफेक्ट आया था। वैक्सीन लगवाते ही महिला बेहोश हो गई। इसके तुरंत बाद ही उसे मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। यहां प्राइमरी इलाज के बाद वह ठीक हो गई। जिसके बाद उसे घर भेज दिया गया। इसके अलावा सीएचसी भावनपुर-1 में एक लाभार्थी को हल्का रिएक्शन आया। लाभार्थी को चक्कर, हाई बीपी जैसी समस्या हाे गई थी।

709 ने किया मना

सीएमओ ने बताया कि कोरोना वैक्सीनेशन प्रोग्राम के तहत गुरुवार को कुल चिंहित लोगों में से 1313 लाभार्थियों ने वैक्सीन नहीं ली। कुल 709 लोगों ने वैक्सीन लगवाने से मना कर दिया। इसमें से कुछ ने आउट ऑफ स्टेशन होने की बात कही। जबकि 266 लोगों ने नंबर लिस्ट में गलत पाए गए। इसके अलावा 29 महिलाएं गर्भवती होने के चलते वैक्सीन लगवाने नहीं पहुंची। 105 लोग बीपी, शुगर, बुखार जैसे लक्षण होने की वजह से नहीं पहुंचे। वहीं 178 लोगों ने नंबर डुप्लीकेट मिले जबकि 26 लोग अन्य कारणों से नहीं आ सके।

वैक्सीन की 128 डोज हुई खराब

सीएमओ की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक गुरुवार को कुल 128 डोज खराब हुई। रिपोर्ट के मुताबिक सभी साइट्स पर 250 वायल कुल यूज हुई। एक वॉयल में 10 डोज होती है इसके मुताबिक कुल 25 हजार डोज में से 2372 लोगों को ही डोज मिली। जबकि 128 डोज डिस्कार्ड हुई। डीआईओ डॉ। प्रवीण के मुताबिक वॉयल खुलने के बाद 4 घंटे तक ही वैक्सीन को यूज किया जा सकता है। इसके बाद इसे कोल्ड चेन में लाकर डिस्कार्ड करना पड़ता है। सभी साइट्स पर 10 प्रतिशत एक्सट्रा डोज दी जाती है।

सीएचसी रोहटा रहा आगे

डीआईओ ने बताया कि गुरुवार को सीएचसी रोहटा-1 टारगेट अचीव करने में सबसे आगे रहा। इस सेंटर पर कुल 125 लोगों का वैक्सीनेशन होना था। इसमें से 108 लोगों को वैक्सीन लगाई गई। इस सेंटर ने कुल 86.4 प्रतिशत

टारगेट अचीव किया। जबकि सीएचसी जानी खुर्द-1 सेंटर सबसे फिसड्डी रहा। यहां 125 में से कुल 38 लोग ही वैक्सीन लेने पहुंचे। कुल 30.4 प्रतिशत यहां का टारगेट अचीव हुआ। जानी खुर्द में बने दो बूथों पर सबसे अधिक 129 लोगों ने वैक्सीन लेने से मना किया। इसमें से कुछ लोगों ने बाहर होने की बात भी कही।

फैक्ट फाइल

- 16 जनवरी से शुरू हुआ था कोरोना वैक्सीनेशन प्रोग्राम

- 13248 स्वास्थ्य कर्मियों को अब तक वैक्सीन लगाई जा चुकी है।

- 19339 हेल्थ वर्कर्स को जिले में फ‌र्स्ट फेज के तहत कुल टीका लगाने के लिए लिस्टेड किया था।

- 16 जनवरी को 694 में से 562 लोगों ने वैक्सीन लगी।

- 22 जनवरी को 3260 में से 2366 लोगों को वैक्सीन लगी।

- 28 जनवरी को 6037 लोगों में से 4239 लोगों का टीकाकरण हुआ।

- 29 जनवरी को 4900 लोगों में से 3709 का टीकाकरण हुआ।

- कोरोना वैक्सीन के लिए आयोजित पहले फेज के तहत तय सेशन में जो लोग नहीं आ पाएं हैं उनके लिए 15 फरवरी को मोप-अप राउंड चलेगा।

Posted By: Inextlive