-विक्टोरिया पार्क से रवाना हुई 7 विधानसभा के लिए 2451 पोलिंग पार्टियां

-डीएम-एसएसपी समेत वरिष्ठ पुलिस-प्रशासनिक अधिकारियों के निगरानी में रवाना हुई पार्टियां

मेरठ: मेरठ के 244677 मतदाता 7 विधानसभा क्षेत्रों में 72 प्रत्याशियों की किस्मत आज इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) में कैद होगी। मेरठ शहर सीट पर इस बार मतदाताओं को वोट डालने के बाद डिस्प्ले पर किसे वोट किया ये देखने को मिलेगा। सभी 319 बूथ पर वीवी पैट को ईवीएम के साथ रखा गया है। पहली बार ही बैलेट पेपर पर प्रत्याशियों नाम, चुनाव निशान के बाद साथ फोटो चस्पा होगा।

सुबह सात बजे से जुट कर्मचारी

मतदान की तैयारियों को लेकर विक्टोरिया पार्क में शुक्रवार सुबह सात बजे से ही ड्यूटी में लगे कर्मचारी जुटने शुरू हो गए। सुबह 8 बजे तक देखते ही देखते पूरा मैदान पोलिंग पार्टियों की भीड़ से खचाखच भर गया। कर्मचारी अपना तैनाती पत्र हाथ में थामे अपनी-अपनी विधानसभा डेस्क के बाहर लंबी-लंबी कतारों में खड़े नजर आए।

ईवीएम पर डाला रिहर्सल वोट

आमद दर्ज कराने के बाद कर्मचारियों ने सामग्री डेस्क पर जाकर चुनावी सामग्री ली। जिसके बाद पांडाल में बैठकर पोलिंग पार्टियां ईवीएम समेत लिस्ट से सामग्री का मिलान किया। यही नहीं पीठासीन अधिकारी ने ईवीएम का बटल दबाकर वोटिंग का रिहर्सल भी किया।

पोलिंग पार्टी 436

विक्टोरिया पार्क पहुंचे कर्मचारियों को सबसे अधिक मशक्कत अपनी पार्टी के सहायक कर्मचारियों और पीठासीन अधिकारियों को तलाशने में करनी पड़ी। यहां तक कि साथियों के न मिलने पर कर्मचारी हाथ उठाकर पोलिंग पार्टी नंबर के नाम से जोर-जोर से आवाज लगाते नजर आए।

ड्यूटी कटवाने को लगा तांता

यही नहीं पोलिंग पार्टियां रवानगी के समय भी ड्यूटी कटवाने को लेकर कर्मचारियों की लाइन लगी रही। कोई हाथ में पट्टी बांधे तो कोई दवाओं और जांचों के सर्टिफिकेट लेकर अधिकारियों से ड्यूटी काटने के खुशामद करते नजर आए। कई फर्जी बीमार मिलने पर वहां तैनात इंचार्ज डॉक्टर एसके सिंह ने उनके पूछताछ की तो उनकी पोल खुल गई, जिसके बाद उनको ड्यूटी के लिए रवाना कर दिया गया।

छेड़छाड़ पर जड़ा तमाचा

विक्टोरिया पार्क में भीड़भाड़ के बीच महिला कर्मचारियों से छेड़खानी के भी मामले सामने आए। सरधना विधानसभा डेस्क पर एक युवक ने महिला कर्मचारी के साथ धक्कामुक्की कर दी, जिससे गुस्साई महिला ने उसको चांटा जड़ दिया। घटना से मौके पर अफरा-तफरा मच गई। मोहनपुरी निवासी महिला ने बताया कि युवक काफी समय से उसके साथ अश्लील हरकत कर रहा था।

खूब बिकी चांट पकौड़ी

इस दौरान मौजूद चांट पकौड़ी के ठेलों पर कर्मचारियों की भीड़ लगी रही। किसी ने गरमा गरम पकौड़ी का मजा लिया तो कोई मूंगफली से अपनी भूख मिटाता नजर आया। और तो और ड्यूटी पर लगे प्रशासनिक अफसरों ने भी तीखी भेलपुरी का जमकर आनंद उठाया।

सभी पोलिंग पार्टियां रवाना

शुक्रवार को विक्टोरिया पार्क से सभी 2451 पोलिंग पार्टियों को रवाना कर दिया गया। आकस्मिक स्थिति के लिए हर विधानसभा में रिजर्व पार्टियों को तैनात किया गया है। ये पार्टियां तहसील मुख्यालय पर मौजूद रहेंगी। मेडिकल बोर्ड की संस्तुति के बाद करीब 200 कर्मचारियों को ड्यूटी से मुक्ति भी दी गई है।

गैर हाजिरों पर होगा मुकदमा

पोलिंग केंद्रों पर महिलाओं की तैनाती कम से कम की गई है। हालांकि सभी विधानसभाओं के 779 पोलिंग पर्दानसीन बूथ पर एक-एक महिला कर्मचारी को तैनात किया गया है। पोलिंग पार्टियों की रवानगी के दौरान गैरहाजिर कर्मचारियों के खिलाफ डीएम के निर्देश पर आरओ मुकदमा दर्ज कराएंगे। वहीं कुछ कर्मचारियों ने जानबूझकर ड्यूटी नहीं ली है उनके खिलाफ की कार्रवाई होगी।

एक नजर

विधानसभा पोलिंग सेंटर पोलिंग बूथ प्रत्याशी मतदाता

43-सिवालखास 191 320 9 317937

44-सरधना 189 328 10 332487

45-हस्तिनापुर (सु.)192 330 6 326217

46-किठौर 178 339 7 338298

47-मेरठ कैंट 141 403 14 400981

48-मेरठ 131 319 15 302182

49-दक्षिण 159 412 11 428645

-----------------------------------------

कुल योग 1181 2451 72 2446747

-----------------------------------------

Posted By: Inextlive