पीसीएस प्री परीक्षा के मद्देनजर डीएम ने तैयारियों की समीक्षा की

हर केंद्र पर तैनात होगा एक स्टेटिक मजिस्ट्रेट, 30 मिनट पहले प्रवेश करें अभ्यर्थी

Meerut : यूपी लोक सेवा आयोग प्रयागराज द्वारा राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (सामान्य चयन/विशेष चयन) (प्री) परीक्षा-2019 और सहायक वन संरक्षक/क्षेत्रीय वन अधिकारी सेवा (प्री) परीक्षा-2019 मेरठ के 54 केंद्रों पर 15 दिसंबर, रविवार को आयोजित होगी। डीएम अनिल ढींगरा ने शुक्रवार को विकास भवन सभागार में सभी जनपद स्तर के अधिकारियों और परीक्षा से जुड़े विभागों के साथ बैठक की। आयोग के निर्देश के मुताबिक पूर्ण सुरक्षा के साथ परीक्षा संपन्न कराने के आदेश डीएम ने अधिकारियों को दिए।

एक नजर में

-सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (सामान्य चयन/विशेष चयन) (प्री) परीक्षा-2019 और सहायक वन संरक्षक/क्षेत्रीय वन अधिकारी सेवा (प्री) परीक्षा-2019

-15 दिसंबर, दिन रविवार

54-परीक्षा केंद्र बनाए गए

25713-परीक्षार्थी होंगे शामिल

17-सेक्टर मजिस्ट्रेट

54-स्टेटिक मजिस्ट्रेट नियुक्त

-परीक्षा के दौरान मोबाइल, कैलकुलेटर, माचिस नहीं ले जा सकेंगे।

-30 मिनट पहले केंद्र में प्रवेश करना होगा

दो पाली में होगी परीक्षा

-प्रथम पाली प्रात: 9:30 बजे से पूर्वाह्न 11:30 बजे तक

-द्वितीय पाली अपराह्न 2:30 बजे से 4:30 बजे तक

डीएम के निर्देश

-परीक्षा केंद्र में किसी अध्यापक, प्रबंधक या विद्यालय में कार्यरत किसी भी कर्मचारी का कोई परिजन या रिश्तेदार परीक्षा दे रहा है, इस संबंध में एक प्रमाणपत्र देना होगा।

-ऐसे शिक्षक जिनका कोई रिश्तेदार या परिजन केंद्र पर परीक्षा दे रहा है तो उनकी ड्यूटी दूसरे केंद्र पर लगाई जाएगी।

-जनपद में धारा 144 लागू है, इसलिए परीक्षा केंद्र और उसके आसपास भीड इकट्ठी नहीं होनी चाहिए। उपद्रवियों से सख्ती से निपटा जाएगा।

-मोबाइल सिर्फ केंद्र पर्यवेक्षक ही रख सकेगा, इसके अलावा ड्यूटी में तैनात अन्य शिक्षक और कर्मचारी मोबाइल नहीं ले जा सकेंगे।

सीसीटीवी से निगरानी

परीक्षा केंद्रों व कक्षों में सीसीटीवी कैमरे लगेंगे।

सीसीटीवी कैमरों की व्यवस्था न होने पर वीडियोग्राफी करायी जाएगी।

बना कंट्रोल रूम

परीक्षा संपन्न कराने के लिए कंट्रोल रूम बनाया गया है। कंट्रोल रूम का नंबर 0121-2664133 है।

Posted By: Inextlive