रेलवे रोड थाने से बाइक चोरी के मामले में वांछित चल रहे आदिल के खिलाफ पुलिस ने कुर्की की कार्रवाई की है। पुलिस ने आरोपी के घर से 28 हजार दो सौ रुपये की संपत्ति कुर्क की है। आरोपी के घर की कुर्की होने से सोतीगंज स्थित अन्य कबाडिय़ों में भी अफरा-तफरी का माहौल है।

मेरठ, (ब्यूरो)। रवींद्रपुरी, सोतीगंज निवासी आदिल पुत्र आस मोहम्मद सोतीगंज में कबाड़ी का काम करता है। पुलिस के अनुसार रेलवे रोड थाने में उसके खिलाफ बाइक चोरी का मुकदमा दर्ज किया गया था। इस मामले में वह वांछित था। पुलिस के काफी प्रयास के बाद भी जब वह हत्थे नहीं चढ़ा तो कोर्ट ने आरोपी के खिलाफ कुर्की के आदेश जारी कर दिए। 13 सितंबर 2021 को आदिल के घर पुलिस ने धारा 82 की कार्रवाई करते हुए कुर्की का नोटिस चस्पा कर दिया। इसके बाद भी आरोपी ने गिरफ्तारी नहीं दी। जिसके बाद न्यायालय के आदेश पर रेलवे रोड पुलिस ने शनिवार को आदिल के घर धारा-83 की कार्रवाई करते हुए संपत्ति कुर्क कर ली। आदिल के खिलाफ वाहन चोरी, धोखाधड़ी, एनडीपीएस एक्ट व गुंडा एक्ट से संबंधित 10 मुकदमे दर्ज हैैं।

ये संपत्ति की गई कुर्क
संपत्ति (पुरानी) कीमत
मेज 1000
बेड के दो गद्दे 2000
एक एलईडी सैमसंग 32 इंच 2000
वाशिंग मशीन 1000
फ्रीज 5000
दो कुर्सी 100
प्लास्टिक मेज 100
सोफा 2000
छह गैस सिलेंडर 6000
रसोई का सामान 500
गैस चूल्हा 200
कूलर 1000
दीवार घड़ी 100
दो बेड के बॉक्स 1000
ड्रेसिंग टेबिल 1000
एसी का कैरियर 1000
स्टेबलाइजर 1000
किबाड़ का पल्ला 100
लोहे की अलमारी 2000

शनिवार का दिन तय
शनिवार को बाजार बंद होने के चलते चहल-पहल कम रहती है। जिसे देखते हुए पुलिस ने कुर्की के लिए शनिवार का दिन तय किया। नईम उर्फ हाजी गल्ला की संपत्ति भी पुलिस ने शनिवार को कुर्क की थी और अब आदिल की संपत्ति। धीरे-धीरे एक के बाद एक कबाडिय़ों की संपत्ति कुर्क होती दिख रही है। ऐसे में सोतीगंज के अन्य कबाडिय़ों में भी हड़कंप मचा हुआ है।
हाजी गल्ला पर भी कसा शिकंजा
सोतीगंज के हिस्ट्रीशीटर नईम उर्फ हाजी गल्ला पर एसएसपी ने 25 हजार का ईनाम घोषित किया था। जिसे बढ़ाकर आईजी ने 50 हजार कर दिया था। हाजी पर 32 मुकदमे दर्ज थे। वहीं सदर बाजार पुलिस ने हाजी गल्ला सहित चोरी व लूट के वाहन काटने वाले नौ कबाडिय़ों के घर पर कुर्की के नोटिस चस्पा किए थे।
कुर्की की कार्रवाई की
16 अक्टूबर को पुलिस ने हाजी गल्ला के देहली गेट थानाक्षेत्र के पटेल नगर स्थित कोठी पर पहुंचकर जब्त कर लिया था। बाद में पुलिस ने एसडीएम की मौजूदगी में गल्ला के सोतीगंज स्थित दो मकान और गोदाम पर पहुंचकर कुर्की की कार्रवाई की थी।

Posted By: Inextlive